ना इशांत, ना सिराज, बुमराह और शमी के साथ ये होना चाहिए तीसरा तेज़ गेंदबाज़- मांजरेकर

Updated: Fri, May 14 2021 16:37 IST
Image Source: Google

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 18 से 22 जून को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाना है। इस फाइनल मुकाबले से पहले भारतीय टीम को  के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने इस फाइनल मैच से इशांत और सिराज का नाम बाहर रखते हुए शार्दुल ठाकुर को शामिल किए जाने की बात कही है।

मांजरेकर ने कहा है कि भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के बाद तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में शार्दुल ठाकुर को खिलाना चाहिए। मांजरेकर का मानना है कि ठाकुर इंग्लैंड की कंडीशंस के लिहाज से मोहम्मद सिराज और ईशांत शर्मा की तुलना में अधिक उपयोगी होंगे क्योंकि वह गेंद को स्विंग करा सकते हैं।

मांजरेकर ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत के दौरान कहा, 'भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबला गर्मियों में खेलना है। शार्दुल ठाकुर के स्विंग गेंदबाज होने के कारण मैं उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल करूंगा। जसप्रीत बुमराह और शमी के साथ शार्दुल तीसरे तेज गेंदबाज हो सकते हैं।'

मांजरेकर ने आगे बोलते हुए कहा, 'जब भारत न्यूजीलैंड में था तो टीम इंडिया ने एक चीज बहुत मिस की थी और वो था एक स्विंग गेंदबाज। मुझे पता है कि भारतीयों ने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की, लेकिन न्यूजीलैंड की जीत का एक बड़ा कारण यह था कि उनके पास अच्छे स्विंग गेंदबाज थे जो न्यूजीलैंड की परिस्थितियों का फायदा उठा सकते थे।' 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें