साउथ अफ्रीका के खिलाफ केएल राहुल के अर्धशतक से खुश हुआ संजय मांजरेकर, कही ये बड़ी बात

Updated: Tue, Dec 26 2023 22:04 IST
साउथ अफ्रीका के खिलाफ केएल राहुल के अर्धशतक से खुश हुआ संजय मांजरेकर, कही ये बड़ी बात (Image Source: Google)

भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में पहले दिन स्टंप्स तक केएल राहुल (KL Rahul) के नाबाद अर्धशतक की मदद से  59 ओवर में 8 विकेट खोकर 208 रन का स्कोर खड़ा कर दिया। ये राहुल का टेस्ट क्रिकेट में 14वां अर्धशतक है। बारिश के कारण पहले टेस्ट मैच का पहले दिन का खेल जल्दी खत्म हो गया। राहुल के इस शानदार अर्धशतक की तरफ संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने भी की है। 

पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि, "जब आप उन्ह्र (राहुल) देखते हैं, तो आप जानते हैं, आप देख सकते हैं कि उनका माइंड कितना क्लियर है। जो गेंदें थोड़ी बाहर थीं, उन्होंने उसे छोड़ दिया, जो गेंदें बल्ले के करीब थीं, उनको डिफेंड किया गया, जिस भी गेंद पर थोड़ी सी जगह थी, उस पर अटैक किया गया। तो वह उस मनःस्थिति में है। मैं उनकी मानसिक स्थिति के बारे में बात करता रहता हूं क्योंकि प्रतिभा की क्षमता हमेशा से रही है।"

उनके पास एकमात्र समस्या उनकी अपनी बल्लेबाजी की थीं, वो जो तब सामने आती थीं जब वह टेस्ट मैचों में ओपनिंग करते थे। निचले क्रम में, किसी और चीज़ ने उनके दिमाग पर कब्ज़ा कर लिया। और यह इतने अच्छे मार्जिन में जबरदस्त अनुशासन है। भारतीय गेंदबाजी की क्वालिटी और साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजी की क्वालिटी को देखते हुए, मुझे लगता है कि भारत के पास बढ़त लेने के लिए बोर्ड पर पर्याप्त रन हैं।"

राहुल 105 गेंद का सामना करते हुए 10 चौको और 2 छक्कों की मदद से 70* रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने शार्दुल ठाकुर के साथ सातवें विकेट के लिए 43 (68) रन की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई। पहली पारी में विराट कोहली ने 38(64) और श्रेयस अय्यर ने 31(50) रन की पारियां खेली। इन दोनों बल्लेबाजों ने 68 (95) रन की साझेदारी की। कागिसो रबाडा ने साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए। 2 विकेट नांद्रे बर्गर और एक विकेट मार्को यानसेन लेने में कामयाब रहे। 

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: डीन एल्गर, एडेन मार्करम, टोनी डी जॉर्जी, टेम्बा बावुमा (कप्तान), कीगन पीटरसन, डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन (विकेटकीपर), मार्को यानसेन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, कागिसो रबाडा, नांद्रे बर्गर। 

Also Read: Live Score

भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें