राजस्थान रॉयल्स में हिस्सेदारी को लेकर पुणे सुपरजाएंट के मालिक का बड़ा बयान #IPL
कोलकाता, 9 मई (CRICKETNMORE)| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के मालिक संजीव गोयनका ने मंगलवार को एक अन्य फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स में हिस्सेदारी खरदीने की खबर को कोरी अफवाह बताया है।
आईपीएल के एक अधिकारी द्वारा आने वाले संस्करण में पुणे और गुजरात लायंस की टीमों को भंग करने की बात कहने के बाद ऐसी अटकलें थीं कि गोयनका राजस्थान की टीम में हिस्सेदारी खरीद सकते हैं। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
गोयनका ने इस सवाल के जवाब में कहा, "यह किस तरह का बयान है। इसका जवाब सिर्फ 'नहीं' है।"गोयनका से जब पूछा गया कि क्या ऐसी कुछ संभावना है। तो उन्होंने कहा, "शायद आप विवाद पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं।"
गोयनका इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की फ्रेंचाइजी एटलेटिको दे कोलकाता के भी मालिक हैं।
आईपीएल के चैयरमेन राजीव शुक्ला ने साफ कर दिया है कि पुणे और गुजरात को आईपीएल में अगले साल अगर हिस्सा लेना है तो नीलामी के जरिए दोबारा बोली लगानी पड़ेगी। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
2013 में आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले के चलते चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स को 2015 में दो साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया था।