संजू सैमसन का धमाका! KCL में 42 गेंदों में शतक जड़कर एशिया कप से पहले ओपनिंग पोज़िशन के लिए ठोकी मजबूत दावेदारी
Sanju Samson Smashes 42-Ball Century: संजू सैमसन ने केरल क्रिकेट लीग (KCL) 2025 में बल्ले से ऐसा धमाका किया कि सबकी नज़रें उन पर टिक गईं। एशिया कप से पहले उनकी इस पारी ने ओपनिंग स्लॉट की रेस को और दिलचस्प बना दिया है। टीम इंडिया की ओपनिंग पोज़िशन को लेकर पहले से ही कई चर्चाएं हैं और सैमसन का यह प्रदर्शन अब सिलेक्टर्स के लिए सोचने पर मजबूर कर सकता है।
केरल क्रिकेट लीग(KCL) 2025 में कोच्चि ब्लू टाइगर्स के लिए खेल रहे संजू सैमसन ने रविवार(24 अगस्त) को धमाकेदार अंदाज़ में अपना क्लास दिखाया। पिछले मैच में जहां वो बल्ले से खास असर नहीं छोड़ पाए थे, वहीं इस बार एरीज कोल्लम सेलर्स के खिलाफ सैमसन ने गेंदबाज़ों की जमकर खबर ली। उन्होंने सिर्फ 42 गेंदों में शतक ठोक डाला और पारी में कुल 51 गेंदों में 121 रन बनाए, जिसमें 14 चौके और 7 छक्के जड़े। उनका स्ट्राइक रेट 237 से भी ऊपर रहा।
VIDEO:
सैमसन ने इस धुआंधार पारी से न सिर्फ अपनी टीम को 237 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने में सफलता दिलाई, बल्कि एशिया कप की ओपनिंग पोज़िशन के लिए भी मज़बूत दावेदारी ठोक दी है। पिछले एक साल से वो भारत के लिए टी20 में अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग करते आए हैं और इस दौरान तीन शतक भी जड़ चुके हैं। लेकिन टीम मैनेजमेंट ने एशिया कप 2025 के स्क्वाड का एलान करते ही शुभमन गिल को उपकप्तान बनाकर ओपनिंग स्लॉट पर उतारने के संकेत दिए थे।
Also Read: LIVE Cricket Score
ऐसे में अब संजू की ये आतिशी पारी टीम इंडिया के लिए चयन को और भी रोचक बना सकती है। गौतम गंभीर की कोचिंग में यह देखना दिलचस्प होगा कि उन्हें गिल और अभिषेक के साथ कहाँ फिट किया जाता है, क्या वो ओपनर रहेंगे या फिर टीम उन्हें फिनिशर की भूमिका में इस्तेमाल करेगी।