रविंद्र जडेजा ने दिया संजू सैमसन को गच्चा, 0 पर क्लीन बोल्ड हुआ स्टार बल्लेबाज,देखें Video

Updated: Wed, Apr 12 2023 21:49 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2023 में संजू सैमसन (Sanju Samson) का खराब प्रदर्शन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में जारी रहा क्योंकि वह इस सीजन में लगातार दूसरी बार शून्य पर आउट हुए। सैमसन को रवींद्र जडेजा ने पारी के नौवें ओवर में क्लीन बोल्ड कर दिया। राजस्थान के कप्तान ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अर्धशतक के साथ शानदार शुरुआत की थी।  इसके बाद पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में उन्होंने 42 रन बनाये थे। वहीं दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 0 के स्कोर पर आउट हो गए थे। 

चेन्नई के खिलाफ संजू सैमसन 9वें ओवर में आउट हो गए। जडेजा ने 9वें ओवर की 5वीं गेंद ऑफ स्टंप की तरफ डाली थी। संजू ने इस खड़े-खड़े खेलने की कोशिश की और पूरी तरह से बीट हो गए और गेंद सीधे उनके बैट और पैड के बीच में से होते हुए स्टंप पर जाकर टकरा गयी। उनके आउट होने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। 

राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 175 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने बनाये। उन्होंने 36 गेंद में एक चौके और 3 छक्के की मदद से 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इस मैच में बटलर ने 33 गेंद में अर्धशतक जड़ा था। 

Also Read: IPL T20 Points Table

उनके अलावा देवदत्त पडिक्कल ने 26 गेंद में 5 चौको की मदद से 38 रन की पारी खेली। बटलर ने पडिक्कल के साथ दूसरे विकेट के लिए 77(41) रन की साझेदारी निभाई। वहीं रविचंद्रन अश्विन ने भी 22 गेंद में एक चौके और 2 छक्के की मदद से 30 रन की पारी खेली। अश्विन ने बटलर के साथ तीसरे विकेट के लिए 47(37) रन जोड़े थे। वही अंत में शिमरोन हेटमायर ने तेजी से 18 गेंद में 2 चौको और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 30 रन की पारी खेली। चेन्नई की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट रविंद्र जडेजा, आकाश सिंह और तुषार देशपांडे ने लिए। एक विकेट मोईन अली को मिला। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें