Sanju Samson ने रचा इतिहास, Punjab Kings को हराकर तोड़ा महान Shane Warne का महारिकॉर्ड

Updated: Sun, Apr 06 2025 10:56 IST
Sanju Samson

आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 18वें मुकाबले में बीते शनिवार, 5 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को 50 रनों से हराकर शानदार जीत हासिल की जिसके साथ ही अब संजू सैमसन (Sanju Samson) ने इतिहास रच दिया है। दरअसल, संजू राजस्थान रॉयल्स के आईपीएल इतिहास के सबसे कामियाब कप्तान बन गए हैं और उन्होंने महान शेन वॉर्न (Shane Warne) का रिकॉर्ड तोड़ा है।

जी हां, ऐसा ही हुआ। संजू सैमसन की कैप्टेंसी में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को उनके ही होम ग्राउंड पर पराजित करके 32वां मैच जीता है जिसके बाद वो अब राजस्थान रॉयल्स के सबसे सफल कप्तान बन चुके हैं। इस मामले में वो शेन वॉर्न से आगे निकले हैं जिनकी कैप्टेंसी में राजस्थान रॉयल्स ने 55 मैच खेलते हुए 31 जीत हासिल की थी।

आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के कैप्टन के तौर पर सबसे ज्यादा जीत

32 - संजू सैमसन (62 मैच)*
31 - शेन वॉर्न (55 मैच)
18 - राहुल द्रविड़ (34 मैच)
15 - स्टीवन स्मिथ (27 मैच)
9 - अजिंक्य रहाणे (24 मैच)

ऐसा रहा मैच का हाल

आईपीएल 2025 के 18वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद राजस्थान रॉयल्स ने यशस्वी जायसवाल (67) और रियान पराग (43) की शानदार पारियों के दम पर 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 205 रन बनाए।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इसके जवाब में नेहल वढेरा ने पंजाब किंग्स के लिए सबसे बड़ी पारी खेली और 41 बॉल पर 62 रन जोड़े, लेकिन दूसरे तरफ से लगातार विकेट गिरते रहे और वो 20 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 155 रन ही बना सके। ऐसे वो ये मैच 50 रनों से हार गए। पॉइंट्स टेबल पर अब पंजाब किंग्स की टीम 3 मैचों में 2 जीत और 1 हार के साथ चौथे पायदान पर पहुंच गई है। वहीं राजस्थान रॉयल्स 4 मैचों में 2 जीत और 2 हार के साथ 7वें पायदान पर मौजूद है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें