VIDEO : 'जंगल में वापसी करने वाला है शेर', खुद देख लीजिए संजू सैमसन की तैयारी
भारतीय टीम से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन फिलहाल अपनी घुटने की चोट से उबरने की राह पर हैं और जल्द ही क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर सकते हैं। सैमसन को इस महीने की शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 के दौरान घुटने में चोट लगी थी, तब से वो टीम इंडिया से बाहर हैं। सैमसन पिछले दो टी-20 में नहीं खेल पाए थे और अब न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भी टीम में उनका नाम नहीं है।
हालांकि, इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि करीब 20 दिनों के बाद सैमसन अपनी फिटनेस को हासिल कर रहे हैं।
सैमसन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वो राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में फिटनेस टेस्ट से गुजर रहे हैं। सैमसन चोट के बाद से एनसीए में अपनी रिहैब प्रक्रिया से गुजर रहे हैं और उनकी फिटनेस को देखकर लगता है कि वो जल्द ही वापसी करने वाले हैं।
इस वीडियो को देखकर फैंस काफी खुश हैं और सोशल मीडिया पर सैमसन के लिए जल्द वापसी की दुआएं कर रहे हैं। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए सैमसन की जगह विदर्भ के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को अचानक से टीम में शामिल किया गया था हालांकि, उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला था। ऐसे में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में भी जितेश को मौका मिलना मुश्किल ही नजर आता है।
Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से
वहीं, अगर संजू की बात करें तो सैमसन की निगाहें फिलहाल आईपीएल पर होंगी क्योंकि भारत को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है और फिर कंगारुओं के खिलाफ ही तीन वनडे मैच हैं जिसका मतलब ये है कि संजू फिलहाल आईपीएल पर फोकस करेंगे और आईपीएल के बाद ही टीम इंडिया की जर्सी में दिखेंगे।