VIDEO : 'एक ही दिल है संजू भाई, कितनी बार जीतोगे', मैच नहीं खेला लेकिन फिर जीते करोड़ों दिल
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे वनडे मैच में संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी गई जिसके बाद फैंस के बीच में काफी आक्रोश देखने को मिला। किसी ने भी नहीं सोचा था कि पहले वनडे में अच्छी बल्लेबाज़ी करने के बाद संजू को दूसरे वनडे से बाहर कर दिया जाएगा लेकिन अब यही सच्चाई है।
बारिश से बाधित इस मैच में संजू बेशक प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे लेकिन उन्होंने कुछ ऐसा किया जिसने फैंस को उनका दीवाना बना दिया। दरअसल, बारिश की वजह से ग्राउंड स्टाफ लगातार मैदान पर काम कर रहा था ताकि खेल को मुमकिन बनाया जा सके और इसी बीच उनकी मदद के लिए संजू सैमसन भी ग्राउंड स्टाफ में शामिल हो गए।
संजू के इस व्यवहार ने उन्हें सोशल मीडिया पर हीरो बना दिया है। वहीं, संजू सैमसन के इस वीडियो को राजस्थान रॉयल्स (RR) ने भी साझा किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि वो स्पोर्ट स्टाफ की तरह कवर्स को हटाने की कोशिश कर रहे हैं। आपको बता दें कि इस मैच में सैमसन की जगह दीपक हुड्डा को छठे गेंदबाजी विकल्प के रूप में टीम में शामिल किया गया है।
Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से
टीम मैनेजमेंट के इस फैसले से कई दिग्गज और फैंस बेहद नाखुश हैं क्योंकि संजू को ना तो टी-20 में मौके दिए जा रहे हैं और ना ही वनडे में उतने मौके दिए जा रहे हैं जितने वो डिज़र्व करते हैं। ऐसे में संजू के साथ ये नाइंसाफी होती रहेगी या उन्हें एक लंबा मौका दिया जाएगा, ये आने वाला वक्त ही बताएगा।