IPL 2022: कुमार संगाकारा ने किया खुलासा, संजू सैमसन का रिटेंशन पहले से तय था

Updated: Thu, Dec 02 2021 20:45 IST
Image Source: IANS

राजस्थान रॉयल्स (Rajathan Royals) के धमाकेदार विकेटकीपर बल्लेबाज और कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) को लेकर आईपीएल फ्रेंचाइजी के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट कुमार संगाकारा (Kumar Sangakkara) ने बयान दिया है। उन्होंने गुरुवार को कहा कि संजू लंबे समय तक टीम के लीडर हैं, उनका रिटेंशन तय था, उनके रिटेन को लेकर किसी तरह की शंका नहीं थी। आईपीएल 2022 को देखते हुए राजस्थान रॉयल्स ने दो भारतीय और एक विदेशी खिलाड़ी को रिटेन किया है। खिलाड़ियों में संजू सैमसन और अनकैप्ड खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल शामिल हैं। इसके अलावा फ्रेंचाइजी ने इंग्लैंड के जोस बटलर को भी रिटेन किया है।

राजस्थान रॉयल्स द्वारा ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कुमार संगाकारा ने कहा, हमने अपनी नई डेटा टीम के साथ वास्तव में कड़ी मेहनत की, भारत और अमेरिका में हमारे सभी भागीदारों की मदद से हमने आखिरकार फैसला किया कि निश्चित रूप से संजू सैमसन को रिटेन करने के बारे में कोई अड़चन नहीं थी। उन्होंने आगे कहा कि वह राजस्थान रॉयल्स के लंबे समय तक रहने वाले कप्तान हैं, वह एक असाधारण खिलाड़ी हैं, उन्होंने यह बार-बार साबित किया है।"

संजू सैमसन को साल 2021 में टीम का कप्तान बनाया गया था। साल 2018 में राजस्थान ने उन्हें 8 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया। वहीं, 2022 आईपीएल के लिए फ्रेंचाइजी ने उन्हें 14 करोड़ रुपये में बतौर कप्तान रिटेन किया। सैमसन सबसे पहले रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ी थे। उसके बाद फ्रेंचाइजी ने 10 करोड़ में इंग्लैंड के जोस बटलर को रिटेन किया। मौजूदा समय में बटलर टी-20 के सबसे खतरनाक बल्लेबाज हैं। तीसरे खिलाड़ी के तौर पर फ्रेंचाइजी ने 19 वर्षीय यशस्वी जायसवाल को रिटेन किया।

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

कुमार संगाकारा ने आगे कहा, हमने युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को बरकरार रखा है, वह भविष्य में स्टार बल्लेबाज साबित हो सकते हैं।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें