3 खिलाड़ी जो दिनेश कार्तिक की वजह से हो सकते हैं टी20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर

Updated: Sat, Jul 30 2022 16:06 IST
Dinesh Karthik (Image Source: Google)

37 साल के दिनेश कार्तिक ने इंटरनेशनल क्रिकेट में धमाकेदार वापसी की है। टी-20 क्रिकेट में डीके फिनिशर की भूमिका शानदार तरीके से निभा रहे हैं। जबसे डीके ने टी-20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया के लिए वापसी की है तबसे उन्हें लगातार प्लेइंग इलेवन में मौका मिल रहा है। टी20 वर्ल्ड कप 2022 नजदीक है जिसमें दिनेश कार्तिक का खेलना लगभग-लगभग तय है। ऐसे में दिनेश कार्तिक के उदय से इन 3 खिलाड़ियों का सूरज अस्त हो सकता है।

संजू सैमसन: विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन टी-20 क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए बेहतर विकल्प हैं। हालांकि, जब-जब उन्हें मौका मिला तब-तब वो अपनी प्रतिभा के साथ इंसाफ नहीं कर पाए। संजू सैमसन 27 साल के हैं लेकिन, उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में जगह मिले इस बात की संभावना बहुत कम है।

ईशान किशन: युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन वैसे तो ज्यादातर मौकों पर बतौर सलामी बल्लेबाज टीम इंडिया के लिए टी-20 क्रिकेट खेलेत हुए नजर आए हैं। चूंकि डीके विकेटकीपर भी हैं ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अगर वो टीम इंडिया के स्कवॉड का हिस्सा बनते हैं तो फिर ईशान किशन का पत्ता कट सकता है।

यह भी पढ़ें: 

215.79 का स्ट्राइक रेट 4 चौके 2 छक्के, 19 गेंदों तक DK द्वारा मचाई गई तबाही का पूरा मंजर

वेंकटेश अय्यर: हरफनमौला खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर को हार्दिक पांड्या का बेहतर विकल्प माना जा रहा था। उम्मीद की जा रही थी कि वेंकटेश अय्यर टीम इंडिया के लिए अच्छे फिनिशर साबित होंगे। दिनेश कार्तिक के उदय ने वेंकटेश अय्यर के टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सपने पर लगभग-लगभग पानी फेर दिया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें