IPL 2025: संजू सैमसन इतिहास रचने से 23 रन दूर, एक साथ तोड़ सकते हैं धोनी और सूर्यकुमार यादव का रिकॉर्ड

Sanju Samson Record: राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) बुधवार (बुधवार) को गुवाहटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग 2025 सीजन में अपना दूसरा मुकाबला खेलने उतरेगी। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला शाम 7.30 बजे से शुरू होगा।
धोनी को पछाड़ने के करीब
सैमसन ने टी-20 क्रिकेट में 296 टी-20 मैच की 283 पारियों में 7410 रन बनाए हैं। अगर इस मुकाबले में वह 23 रन बना लेते हैं भारत के लिए टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में महेंद्र सिंह धोनी को पछाड़कर आठवें नंबर पर पहुंच जाएंगे।
धोनी ने अभी तक टी-20 में 392 मैच की 343 पारियों में 7432 रन बनाए हैं।
तोड़ सकते हैं सूर्यकुमार यादव का रिकॉर्ड
संजू अगर 3 छक्के जड़ लेते हैं तो भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में सूर्यकुमार यादव को पछाड़कर तीसरे नंबर पर आ जाएंगे। संजू ने अभी तक टी-20 में 341 छक्के जड़े हैं और सूर्यकुमार ने 343 छक्के जड़े हैं। 525 छक्कों के साथ रोहित शर्मा पहले नंबर पर और 419 छक्कों के साथ विराट कोहली दूसरे नंबर पर हैं।
संजू ने हैदराबाद के खिलाफ खेले गए इस सीजन के पहले मैच में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने ओपनिंग करते हुए 37 गेंदों में 7 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 66 रन की पारी खेली। बता दें कि संजू इस सीजन के पहले तीन मैच में इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेलेंगे।
संजू फिलहाल चोट से उभर रहे हैं, जो उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ हुई टी-20 सीरीज के दौरान लगी थी। उनकी जगह पहले तीन मुकाबलों में रियान पराग को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
गौरतलब है कि राजस्थान की टीम को पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों हार मिली थी। फिलहाल राजस्थान की टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे दसवें नंबर पर है।