'संजू सैमसन काफी अच्छे हैं, वो रजत पाटीदार को क्यों ले जा रहे हैं?'
India Tour of Bangladesh 2022: न्यूजीलैंड के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज खेलने के बाद टीम इंडिया का काफिला बांग्लादेश पहुंचा है। बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया को तीन मैचों की वनडे और दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। मेन इन ब्लू बांग्लादेश के लिए रवाना हो चुकी है। भारतीय टीम के स्कवॉड में गौर करने वाली बात ये है कि संजू सैमसन को टीम से ड्रॉप करके रजत पाटीदार को टीम में चुना गया है।
सैमसन को ना चुने जाने पर साइमन डूल ने विचार साझा करते हुए तर्क दिया है कि सैमसन को रजत पाटीदार के स्थान पर चुना जा सकता था। संजू सैमसन ने न्यूज़ीलैंड की यात्रा की लेकिन छह मैचों में से उन्हें केवल एक में ही खेलने का मौका मिला था।
साइमन डूल ने क्रिकबज के साथ बातचीत के दौरान कहा, 'मुझे पता है कि वे रजत पाटीदार से प्यार करते हैं और मैं इसे ऐसे देखता हूं, मुझे लगता है कि यह ठीक है, लेकिन ऐसे कई बल्लेबाज हैं जिन्हें आप जानते हैं जैसे संजू सैमसन खेलने के लिए काफी अच्छे हैं और वे उन्हें बाहर कर रहे हैं। वो रजत पाटीदार को क्यों ले जा रहे हैं?'
यह भी पढ़ें: Ben Stokes ने टेस्ट को बनाया टी20, 227.78 के स्ट्राइक रेट से पाकिस्तानी गेंदबाजों को कूटा
बता दें कि रजत पाटीदार जिन्होंने अभी तक भारत के लिए डेब्यू नहीं किया है, ने अपना पहला ODI कॉल-अप दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ प्राप्त किया था। T20 वर्ल्ड कप से पहले उन्हें टीम में चुना तो गया था लेकिन, मध्य प्रदेश के इस बल्लेबाज को तब इंडिया की तरफ से खेलने का मौका नहीं मिल पाया था। रजत पाटीदार इस बार भाग्य में बदलाव की उम्मीद करेंगे।