न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर किए गए संजू सैमसन का आया ऐसा रिएक्शन !

Updated: Tue, Jan 14 2020 12:01 IST
twitter

14 जनवरी। न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय टी-20 टीम की घोषणा कर दी है। श्रीलंका सीरीज में आराम पर गए रोहित शर्मा की टीम में वापसी हुई है, लेकिन पुणे में खेले गए आखिरी टी-20 मैच की अंतिम-11 का हिस्सा रहे संजू सैमसन को जगह नहीं मिली है।

भारतीय टीम ने संजू को लगातार तीन सीरीज में टीम में बनाए रखा और उसके बाद अंतिम 11 में एक मौका देने के बाद टीम से बाहर कर दिया। वह बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई सीरीज का हिस्सा थे लेकिन अंतिम-11 में नहीं आ पाए थे। श्रीलंका के खिलाफ आखिरी टी-20 मैच में उन्हें मौका मिला, जिसे वह भुना नहीं पाए और दो गेंदों पर छह रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इस मैच के बाद वह टीम से भी बाहर चले गए हैं।

आपको बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के चयन के बाद संजू सैमसन ने अपना पहला रिएक्शन सोशल साइट्स पर दर्ज कराई है। संजू ने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर मुस्कुराते हुए खुद की फोटो पोस्ट की है। संजू ने मुस्कुराते हुए फोटो पोस्ट कर यह जताने की कोशिश की है कि वो अभी भी काफी सकारात्मक हैं।

गौरतलब है कि संजू सैमसन भारत ए टीम के साथ न्यूजीलैंड पहुंच गए हैं।  

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें