VIDEO: 'टीम इंडिया के लिए कुछ भी करूंगा, चाहे बाएं हाथ से गेंदबाज़ी ही क्यों न करनी पड़े'
भारतीय टी-20 क्रिकेट टीम में शुभमन गिल की वापसी के बाद से विकेटकीपर-बल्लेबाज़ संजू सैमसन को मिडल ऑर्डर में खेलना पड़ रहा है लेकिन संजू ने एशिया कप 2025 के दौरान मिडल ऑर्डर में भी अपने बल्ले से रन बनाकर अपनी जगह को जस्टिफाई कर दिया। अब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले कहा है कि वो टीम इंडिया के लिए अपनी पूरी क्षमता झोंकने को तैयार हैं।
उन्होंने मज़ाक में ये भी कहा कि अगर ज़रूरत पड़ी तो वो बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाज़ी करने से भी पीछे नहीं हटेंगे। मुंबई में आयोजित CEAT क्रिकेट रेटिंग अवार्ड्स के दौरान सैमसन ने दिल से कहा कि उनके लिए भारत का प्रतिनिधित्व करना किसी भी व्यक्तिगत उपलब्धि से ऊपर है। ऐसे में अगर टीम मैनेजमेंट उन्हें कुछ भी करने के लिए कहेगा तो वो करेंगे।
उन्होंने कहा, “मैंने टीम इंडिया की जर्सी पहनने और ड्रेसिंग रूम का हिस्सा बनने के लिए कड़ी मेहनत की है। मुझे जो भी भूमिका दी जाएगी, चाहे बल्लेबाज़ी क्रम में नीचे भेजा जाए या फिर गेंदबाज़ी करनी पड़े, मैं उसके लिए तैयार हूं। मैं ये अवॉर्ड अपनी पत्नी को देना चाहता हूं, जो हमेशा मेरे साथ खड़ी रहीं। साथ ही, मैं खुद की भी सराहना करना चाहता हूं, क्योंकि मैंने चुपचाप मेहनत की है, बिना किसी शोर के अपने काम पर ध्यान केंद्रित किया है।"
Also Read: LIVE Cricket Score
बता दें कि संजू सैमसन ने ओपनिंग करते हुए पिछले 12 महीनों में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 12 पारियों में 3 शतक जड़े, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 183.70 और औसत 37.90 रहा। उन्होंने कुल 417 रन बनाए और दो बार प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी जीता। ऐसे में संजू की ये बातें साबित करती हैं कि वो न सिर्फ़ एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, बल्कि टीम के लिए समर्पित और लचीले खिलाड़ी भी हैं, जो किसी भी चुनौती के लिए तैयार रहते हैं।