'ओपनर भी और फिनिशर भी', किसी भी स्पॉट पर खेलने को तैयार हैं संजू सैमसन

Updated: Thu, Sep 22 2022 11:17 IST
Sanju Samson

विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सेमसन का मानना है कि इंडियन टीम में जगह बना पाना काफी मुश्किल है। संजू सेमसन को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए इंडियन स्क्वाड का हिस्सा नहीं बनाया गया है। वर्ल्ड कप में सेलेक्शन ना होने के बाद उन्होंने कहा आपको खुद अपनी जगह टीम में फिक्स करनी होगी। आप यह नहीं कह सकते कि आप ओपनर हो या फिनिशर हो, बीते 4-5 सालों में मैंने खुद को अलग-अलग स्पॉट्स पर बालेबाजी करने के लिए तैयार किया है।

उन्होंने कहा, 'टीम में अलग-अलग किरदार निभाना कुछ ऐसा है जिस पर मैंने कई सालों तक काम किया है। मैं टीम में किसी भी स्पॉट पर बल्लेबाजी करने को लेकर कॉन्फिडेंट हूं।' इतना ही नहीं संजू सेमसन ने खुलासा करते हुए यह भी बताया कि सिर्फ टीम में जगह बना पाना ही मुश्किल नहीं है, बल्कि टीम के अंदर भी काफी कॉम्पिटिशन है। यही कारण है इंडियन टीम की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनना काफी कठिन हो गया है।

विकेटकीपर बल्लेबाज़ ने इंडियन टीम के अंदर खिलाड़ियों के बीच चल रहे कॉम्पिटिशन को काफी हेल्थी बताया है। उन्होंने खुले दिल से टीम की तारीफ करते हुए माना कि इंडियन टीम में प्लेयर्स की क्वालिटी अविश्वसनीय है और यही कॉम्पिटिशन खिलाड़ियों को अपना खेल और बेहतर करने में मदद करता है। इसी के कारण प्लेयर्स मौका मिलने पर हर बार अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करते हैं।

Also Read: Live Cricket Scorecard

संजू सेमसन के बयान से यह साफ हो कि यह विकेटकीपर बल्लेबाज़ भारतीय टीम में किसी भी पॉज़िशन पर बल्लेबाजी करने के लिए खुद को बेहतर तरीके से तैयार करने की पूरी कोशिश कर रहा है। इससे पहले सूर्यकुमार यादव ने भी मीडिया से बातचीत करते हुए ऐसा ही बयान दिया था। गौरतलब है कि वर्ल्ड कप की टीम में 3 विकेट बल्लेबाज ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, केएल राहुल शामिल किए गए हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें