IPL 2021: संजू सैमसन का बड़ा खुलासा, राजस्थान का कप्तान बनने के बाद धोनी, कोहली और रोहित से मिली थी बधाई

Updated: Tue, Apr 06 2021 16:03 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2021 में राजस्थान रॉयल्स की टीम की कप्तानी संजू सैमसन के हाथों में होगी। यह पहला मौका होगा जब सैमसन बड़े स्तर पर किसी टीम की कमान संभालेंगे।

इसी क्रम में सैमसन ने एक बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि जैसे ही वो राजस्थान के कप्तान के तौर पर चुने गए तब उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उनकी यह खुशी और भी दुगनी हो गई जब भारतीय टीम के तीन बड़े दिग्गजों ने उन्हें कप्तान बनने पर बधाई दी। इन खिलाड़ियों में पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मी और विराट कोहली का नाम शामिल है।

संजू सैमसन ने हिंदुस्तान टाइम्स में इस बात का खुलासा करते हुए कहा," मैं बहुत बेसब्र हो रहा था। मुझे विराट भाई, रोहित भाई और माही भाई की तरफ से बेहद शानदार बधाईयां मिली।"

आगे बात करते हुए उन्होंने कहा कि वो कप्तानी करने के अलावा कुमार संगाकार के साथ मिलकर बेहतरीन तरीके से काम करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वो ना सिर्फ एक बेहतरीन क्रिकेटर हैं बल्कि बात करने के लिए भी एक शानदार प्रदर्शन इंसान है। मुझे बहुत खुशी है कि संगाकारा टीम के साथ बतौर कोच जुड़े है।

बता दें कि राजस्ठान रॉयल्स का पहला मुकाबला 12 अप्रैल को केएल राहुल की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स के साथ होगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें