Sanju Samson Trade: संजू सैमसन ट्रेड में नया मोड़! चेन्नई से नहीं बन पा रही बात तो अब इस टीम से है बातचीत तेज़

Updated: Fri, Aug 15 2025 22:57 IST
Image Source: Google

Sanju Samson Trade: राजस्थान रॉयल्स और संजू सैमसन के बीच चल रही ट्रेड चर्चाओं में अब एक बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। पहले जहां उनका नाम चेन्नई सुपर किंग्स से जोड़ा जा रहा था, अब ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो बातचीत एक दूसरी टीम से तेज़ हो गई है। फ्रेंचाइज़ी और खिलाड़ी दोनों के लिए यह फैसला आने वाले सीज़न में बड़ा असर डाल सकता है, वहीं फैंस के बीच उत्सुकता लगातार बड़ती जा रही है।

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन का आईपीएल में भविष्य अब नए मोड़ पर जाता दिख रहै है। द टेलीग्राफ की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के साथ ट्रेड की अटकलों के बाद अब राजस्थान की नज़र कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) पर है, और दोनों टीमों के बीच बातचीत तेज है।

संजू सैमसन को राजस्थान ने 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले ₹18 करोड़ में रिटेन किया था, लेकिन मिडिया रिपोर्ट्स में यह बताया जा रहा है कि मैनेजमेंट के साथ उनके “सीरियस डिफरेंसेज़” के चलते उन्होंने फ्रेंचाइज़ी से रिलीज़ करने की मांग की है। राजस्थान इस सीज़न में 14 मैचों में सिर्फ चार जीत के साथ नौवें स्थान पर रहा था। एकमात्र अच्छी बात रही 14 साल के ओपनर वैभव सूर्यवंशी का उभरना, बाकी बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों ही मोर्चों पर टीम फेल रही।

दूसरी ओर, अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में KKR का हाल भी बेहतर नहीं था। उन्होंने पांच जीत के साथ आठवां स्थान हासिल किया और टीम को एक स्ट्रॉन्ग भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज़ की सख्त ज़रूरत है। संजू इस कमी को पूरा कर सकते हैं। साथ ही, वह टीम के लिए एक संभावित लीडर भी बन सकते हैं।

द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक, राजस्थान ने KKR को उन खिलाड़ियों की लिस्ट भेज दी है जिन्हें वे संजू के बदले लेना चाहते हैं। हालांकि रिपोर्ट यह भी कह रही है कि, इस ट्रेड में स्टार स्पिनर्स सुनील नारायण और वरुण चक्रवर्ती का नाम नहीं है और KKR इन्हें छोड़ने के मूड में नहीं है। इसके बजाय, तीन बार के चैंपियन अंगकृष रघुवंशी या ऑलराउंडर रामनदीप सिंह को ऑफर कर सकते हैं। अगर दोनों टीमों के बीच खिलाड़ियों पर सहमति नहीं बनी, तो डील ऑल-कैश ट्रांज़ैक्शन में भी पूरी हो सकती है।

आपको बता दें इस रिपोर्ट का यह भी कहना है कि KKR, मौजूदा कोच चंद्रकांत पंडित से अलग होने के बाद कुमार संगकारा को हेड कोच बनाने की योजना भी बना रहा है।

गौरतलब है कि इससे पहले संजू सैमसन के लिए CSK का नाम ज़ोरों पर था, लेकिन मिडिया रिपोर्ट्स का ऐसा कहना है कि पांच बार के चैंपियंस ने ऋतुराज गायकवाड़, रविंद्र जडेजा और शिवम दुबे जैसे अपने की-प्लेयर छोड़ने से साफ़ इनकार कर दिया। चेन्नई वैसे भी शायद ही कभी अन्य टीमों के साथ बड़े ट्रेड करती है, और इस बार भी वही पैटर्न के साथ जाते दिख रहे हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

अब देखना होगा कि ये ट्रेड सस्पेंस कहां जाकर खत्म होता है। सैमसन पिंक जर्सी में ही खेलेंगे या किसी नई टीम के लिए बल्ला घुमाते नजर आएंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें