लगातार दो शतक जड़ने वाले संजू का यानसेन ने किया शिकार, इस तरह किया बल्लेबाज को 0 के स्कोर पर बोल्ड, देखें Video

Updated: Sun, Nov 10 2024 20:04 IST
Image Source: Google

सेंट जॉर्ज पार्क, गक़ेबरहा में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में भारत के सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) पहले ही ओवर में मार्को यानसेन (Marco Jansen) की गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए। उन्होंने इससे पहले वाले लगातार दो मैचों में शतक जड़ा था। 

साउथ अफ्रीका की तरफ से पारी का पहला ओवर करने आये मार्को यानसेन ने तीसरी गेंद लेग स्टंप पर डाली। संजू ने इस गेंद पर रूम बनाकर खेलने की कोशिश की लेकिन लाइन पूरी तरह मिस कर गए। वहीं गेंद स्टंप से टकराई और संजू की पारी का अंत 0(3) के स्कोर पर हो गया। साउथ अफ्रीका को जिस शुरुआत की जरुरत थी वो उन्हें मिल गयी। उनके आउट होने के बाद अगले ओवर में अभिषेक को गेराल्ड कोएत्ज़ी ने आउट कर दिया। 

साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतने के बाद कहा कि, "हम फिर से पहले गेंदबाजी करने जा रहे हैं। चारों ओर बारिश के साथ, यह स्पष्ट हिस्सा है। आशा है कि गेंदबाज नमी का उपयोग करेंगे। (प्लेइंग इलेवन में बदलाव) क्रुगर की जगह रीज़ा हेंड्रिक्स आये हैं। हमें नतीजे या परिणाम की चिंता नहीं है।"

टॉस के समय भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि, "हम पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे और पिछले मैच की चीजों से खुश होकर उसी ब्रांड की क्रिकेट खेलना चाहते थे। आप हर गेम में कुछ न कुछ सीखते ही हैं। हम अच्छी आदतें जारी रखना चाहते हैं। प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है।"

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: एडेन मार्करम (कप्तान), रयान रिकेलटन, रीज़ा हेंड्रिक्स, ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, मार्को यानसेन, एंडिले सिमलेन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, नकाबायोमज़ी पीटर। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

भारत की प्लेइंग इलेवन: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, आवेश खान।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें