विराट या बाबर? सुनिए पाकिस्तान के हेड कोच सकलैन मुश्ताक का दिल छूने वाला जवाब
विराट कोहली या बाबर आज़म? यह एक ऐसा मुद्दा बन चुका है जिस पर हमेशा ही चर्चाएं तेज और गर्म रहती है। कुछ लोगों का मानना है कि विराट कोहली सबसे बेहतर क्रिकेटर हैं, वहीं एक गुट ऐसा भी है जो खिलाड़ी के तौर पर बाबर आज़म को ज्यादा पंसद करता है। अब पाकिस्तान के हेड कोच सकलैन मुश्ताक ने भी इन दो स्टार खिलाड़ियों में से एक का नाम चुना है। इस चुनाव पर सकलैन का जवाब दिल छूने वाला है।
एक जाने माने यूट्यूब चैनल से बातचीत करते हुए सकलैन मुश्ताक ने विराट कोहली और बाबर आज़म में से एक कठिन चुनाव किया। सकलैन से पूछा गया था कि आप विराट और बाबर में से किसे चुनेंगे। इस पर सकलैन ने कहा, 'निश्चित रूप से मैं बाबर कहूंगा। लेकिन विराट भी मेरे दिल के काफी करीब है।'
बता दें कि एशिया कप 2022 में विराट कोहली ने अपनी खोई हुई फॉर्म प्राप्त की है। विराट ने भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा रन जड़े। इस टूर्नामेंट में कोहली ने 5 इनिंग में 92 की औसत से 276 रन बनाए। विराट ने 2 अर्धशतक और 1 शतक भी जड़ा। स्टार बल्लेबाज़ के बैट से 1020 के दिन के बाद 71वीं सेंचुरी टूर्नामेंट में ही अफगानिस्तान के खिलाफ आई।
Also Read: Asia Cup 2022 Scorecard
गौरतलब है कि बाबर आज़म के लिए टूर्नामेंट बतौर बल्लेबाज़ कुछ खास नहीं रहा है। बाबर ने टूर्नामेंट में 5 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 12.60 की औसत से महज़ 63 रन बनाए हैं। पाकिस्तानी कप्तान का स्ट्राइक रेट भी 110.52 का रहा है। लेकिन पाकिस्तान की टीम एशिया कप का फाइनल खेलने वाली है, ऐसे में बाबर के पास एक ओर मौका होगा जिसमें वह बल्ले से धमाल मचाकर टीम को जीत दिला सकते हैं।