VIDEO : बेटी ने ज़बरदस्ती किया पापा का मेकअप, लिपस्टिक और विग में नज़र आया पाकिस्तानी दिग्गज
कोरोनावायरस के प्रकोप ने दुनिया को एक ठहराव पर आने के लिए मजबूर कर दिया है और महामारी ने मानव अस्तित्व पर भारी असर डाला है। दुनिया भर में लाखों मौतें दर्ज की गई हैं और सभी को महामारी से लड़ने के लिए घर के अंदर रहने की सलाह दी गई है।
इस बीच, क्रिकेटरों के पास सोशल मीडिया पर अपना क्वारंटीन समय बिताने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। कई क्रिकेटरों ने अपने खाली समय में मजेदार क्लिप साझा किए हैं और ट्विटर या इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के साथ बातचीत भी की है।
पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर सकलैन मुश्ताक भी अपने परिवार के साथ अपना क्वारंटीन समय बिता रहे हैं। 43 वर्षीय इस महान स्पिनर ने बुधवार को ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया, जहां उनकी बेटी ने उन्हें पूरा मेकओवर दिया है। इस मेकअप लुक में वो लड़की नजर आ रहे हैं।
मुश्ताक ने वीडियो में अपने नए लुक का खुलासा कर अपने फैंस को चौंकाने वाला काम किया। वीडियो में उन्हें विग और मेकअप किए हुए देखा जा सकता है जो उनकी बेटी ने किया था। इस दौरान वो अपने फैंस से घरों में रहने की अपील भी करते हुए नजर आ रहे हैं।