'10 बजे पूल के पास मिलते हैं', सारा टेलर ने रवींद्र जडेजा को 1 घंटे में किए थे 12 मैसेज
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। रवींद्र जडेजा भारत के ही नहीं बल्कि विश्व क्रिकेट के सबसे बड़े ऑलराउंडर बनकर उभरे हैं। टेस्ट हो वनडे हो या फिर टी-20 रवींद्र जडेजा ने खेल के हर फॉर्मेट में गेंद, बल्ले और फील्डिंग से खुदको साबित किया है। वैसे तो CSK के रवींद्र जडेजा के फैंस की लिस्ट काफी लंबी है लेकिन इस लिस्ट में एक नाम बेहद खास है। इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर सारा टेलर (Sarah Taylor) भारतीय स्टार रवींद्र जडेजा को काफी पसंद करती हैं। कुछ वक्त पहले जडेजा के साथ बातचीत के उनके चैट वायरल हो गए थे जिसने सभी का ध्यान खींचा था।
सारा टेलर ने रवींद्र जडेजा को 1 घंटे में 12 ट्वीट किए थे। 7 अप्रैल की रात को रवींद्र जडेजा ने सारा को पहला मैसेज किया जिसके बाद ट्विटर पर उन दोनों की बातचीत करीब डेढ़ घंटे तक चली और सारा ने एक के बाद एक कुल 12 मैसेज दाग दिए। सबसे पहले जडेजा ने सारा को पर्सनल मैसेज किया जिसके जवाब में सारा ने उनको धन्यवाद करते हुए उनका हाल पूछा था।
उन दोनों के बीच बातचीत चल रही थी लेकिन कुछ देर में दोनों को समझ आया कि सब लोग उनकी ये बातचीत देख रहे हैं। टेलर ने ट्वीट किया कि वो लोग मुझे तुम्हें मैसेज करते हुए देख रहे हैं। तुम्हें डायरेक्ट मैसेज करने के लिए मुझे फॉलो करना होगा। टेलर ने ट्वीट किया कि मुझे लगता है ये सब तुम्हारे फैन्स हैं। आखिर में उनका ट्वीट था कि कल 10 बजे पुल के पास मिलते हैं।
बता दें कि सारा टेलर इंग्लैंड क्रिकेट की सबसे कामयाब खिलाड़ियों में से एक हैं। सारा टेलर ने 126 वनडे मैचों में 4056 रन बनाए हैं। वहीं 90 टी-20 मैचों में उनके बल्ले से 2177 रन निकले हैं। सारा इंग्लैंड के लिए 10 टेस्ट मैच भी खेल चुकी हैं। रवींद्र जडेजा से पहले सारा का नाम टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के साथ भी जुड़ चुका है।
यह भी पढ़ें: 2.30 मिनट तक चला इंटरव्यू, मोहम्मद रिजवान ने नहीं मिलाई लड़की से आंखें