हार्दिक पांड्या पर भरोसा नहीं किया जा सकता, शार्दुल ठाकुर को तैयार करना होगा

Updated: Thu, Jul 01 2021 14:00 IST
Image Source: Google

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। टीम इंडिया को इस अहम मुकाबले में तेज गेंदबाज ऑलराउंडर की कमी सबसे ज्यादा खली थी। हार्दिक पांड्या जो तेज गेंदबाज ऑलराउंडर हैं वह लंबे समय से गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं ऐसे में टीम इंडिया को ऐतिहासिक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा उनकी ही कमी खली थी।

इस बीच टीम इंडिया के पूर्व नेशनल सिलेक्टर सरनदीप सिंह ने हार्दिक पांड्या को लेकर बड़ी बात कही है। सरनदीप सिंह ने कहा, 'अब आप सिर्फ हार्दिक पांड्या पर भरोसा नहीं कर सकते हैं। आपको नहीं पता कि क्या वह तीनों फॉर्मेट में गेंदबाजी के लिए फिट होंगे या नहीं। शार्दुल ठाकुर जैसे खिलाड़ी को तैयार करना होगा, या फिर विजय शंकर या शिवम दुबे भी हैं।'  

बता दें कि टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में बारिश के बावजूद भी अपनी प्लेइंग XI में कोई बदलाव नहीं किया था। भारत ने मैच से एक दिन पहले प्लेइंग XI की घोषणा कर दी थी। मैच के पहले दिन बारिश के चलते खेल नहीं हो सका था ऐसे में माना जा रहा था कि टीम इंडिया परिस्थितियों के हिसाब से प्लेइंग XI में बदलाव करेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

इंग्लैंड जैसी सीमिंग कंडिशन में टीम इंडिया दो स्पिनर रवींद्र जडेजा और आर अश्विन के साथ मैदान पर उतरी थी। इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया को तेज गेंदबाज की कमी काफी खली थी। फाइनल मुकाबला जीतने के लिए टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के सामने 139 रनों का टारगेट रखा था, जिसे उन्होंने आसानी से दो विकेट खोकर हासिल कर लिया था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें