टीम इंडिया में जगह ना मिलने के बाद सरफराज खान ने दिखाया अपना जलवा, इंग्लैंड लायंस के खिलाफ खेली धमाकेदार पारी

Updated: Sat, Jan 13 2024 18:37 IST
Image Source: Google

टीम इंडिया ने कल (12 जनवरी) इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरूआती दो टेस्ट मैचों के लिए अपनी टेस्ट टीम की घोषणा की तो एक बार फिर मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को नजरअंदाज कर दिया गया। हालांकि उनके बल्ले ने रनों की आग उगलना बंद नहीं किया। सरफराज ने इसका बदला आज लिया और अहमदाबाद में प्रैक्टिस मैच में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ इंडिया ए की तरफ से 96(110) रन की महत्वपूर्ण पारी खेली।

इस शानदार पारी के बाद सरफराज ने भारतीय क्रिकेट टीम के चयनकर्ताओं और बीसीसीआई को सोचने पर मजबूर कर दिया कि उनको न चुनकर कही गलती तो नहीं हो गयी। हालांकि अभी 3 टेस्ट मैचों के लिए टीम का चुना जाना बाकी है। यह निश्चित रूप से पहली बार नहीं है जब सरफराज ने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया है। दिसंबर 2023 में, सरफराज ने प्रिटोरिया में एक इंट्रा-स्क्वाड गेम में 64 गेंदों में शानदार शतक बनाया। इसके बाद भी उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट टीम में जगह नहीं दी गयी। 

घरेलू क्रिकेट में ढेरों रन बनाने के बाद भी, सरफराज को भारतीय टीम से लगातार बाहर रखा जाना फैंस को पसंद नहीं आ रहा है और वो इसके लिए बीसीसीआई की आलोचना भी कर रहे है। यह देखना दिलचस्प होगा कि सरफराज को बचे हुए 3 टेस्ट मैचों के लिए टेस्ट टीम में चुना जाता है या फिर से नजरंअदाज कर दिया जाता है। सरफराज ने अभी तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 43 मैच खेले है और 69.66 के शानदार औसत से 3692 रन बनाये है। 

2 दिवसीय प्रैक्टिस मैच में इंग्लैंड लायंस पहले बल्लेबाजी करते हुए 51.1 ओवर में 233 के स्कोर पर ऑलआउट हो गया था। वहीं इंडिया ए ने 91 ओवर में 8 विकेट खोकर और 491 रन बनाकर घोषित कर दी। 

इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत 25 जनवरी से होगी। सीरीज का पहला मैच राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद में खेला जाएगा। सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम में 2 फरवरी से खेला जाएगा। तीसरा टेस्ट मैच सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट में 15 फरवरी से शुरू होगा। इसके बाद चौथा टेस्ट मैच जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स, रांची में 23 फरवरी से और आखिरी टेस्ट मैच हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला में 7 मार्च से शुरू होगा। 

Also Read: Live Score

इंग्लैंड के खिलाफ शुरूआती दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), आवेश खान। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें