'DK को पंत बनाने के चक्कर में पंत को डीके बना दिया'

Updated: Wed, Nov 16 2022 17:12 IST
Cricket Image for Satish Ray Aka Alpha Pandey On T20 World Cup 2022 (Dinesh Karthik and Rishabh Pant)

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक काफी फीका रहा। रोहित शर्मा की टीम को सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से शर्मनाक हार मिली जिसके बाद फैंस का गुस्सा फूटा। टीम इंडिया के तमाम खिलाड़ी रोहित शर्मा से लेकर केएल राहुल तक लगभग सभी को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया। इस बीच एक्टर और कॉमेडियन सतीश रे ने टी20 वर्ल्डकप में टीम इंडिया की परफॉर्मेंस को देखने के बाद मजेदार वीडियो पोस्ट किया है। 

सतीश रे जो अपने फनी अंदाज के लिए जाने जाते हैं उन्होंने मस्ती भरे अंदाज में टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया की परफॉर्मेस को एनालाइज किया है। सतीश रे के इस वीडियो को फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं और इस वक्त ये वीडियो यूट्यूब पर टॉप ट्रेंड हो रहा है। सतीश रे ने अपने वीडियो में केएल राहुल से लेकर भुवनेश्वकर कुमार सभी खिलाड़ियों पर जोक पास किया है।

सतीश रे ने अपने वीडियो में मजाकिया अंदाज में कहा, 'रोहित शर्मा डीके को ले आया ऋषभ पंत की जगह। डीके को पंत बनाने के चक्कर में पंत को डीके बना दिया। ऋषभ पंत में अब कॉन्फिडेंस ही नहीं बचा है। युवा आदमी को छोड़कर कमेंटेटर को ले आया। विवेक राजदान को खिला लेता तुम। हर्षा भोगले को खिला लेता। कहीं का नहीं रहा ना घर का ना घाट का।'

सतीश रे ने आगे कहा, 'अश्विन का टेस्ट से रिटायर होने का टाइम आ गया है और तुम उसको टी20 में पदार्पण करा रहे हो। अरे इन लोगों से बढ़िया तो इरफान पठान है इतना बढ़िया प्रदर्शन कर रहा है ट्विटर पर वो। पावरप्ले में ही मातम छा जाता है। मैच तो हम पावरप्ले में ही हार जाते हैं। सबको बस बॉल को सम्मान देना है। जब तुमको मालूम है कि 20 ओवर का मैच है तब 20 ओवर तक सेट काहे होता है।'

यह भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जो बन सकते हैं नए कीरोन पोलार्ड, कर सकते हैं रोहित शर्मा की मदद

सतीश रे ने कहा, 'पृथ्वी शा को क्यों नहीं खिला रहे हो। एक युवा आदमी था वो लेकिन, आज वो चचा जान लग रहा है। कल को दादू जान हो जाएगा तब खिलाओगे तुम इसको। शुभमन गिल कहां था और ये केएल राहुल उसको देखकर ही लगता है कि ये आदमी करना कुछ और चाहता था जबरदस्ती इससे क्रिकेट खिलवाया जा रहा है।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें