Saud Shakeel के नाम हुआ अनचाहा रिकॉर्ड, LIVE MATCH के दौरान ड्रेसिंग रूम में सोते रह गए और हो गए OUT

Updated: Thu, Mar 06 2025 15:46 IST
Saud Shakeel

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बैटर सऊद शकील (Saud Shakeel) सुर्खियों में हैं। दरअसल, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) से पाकिस्तानी टीम के बाहर होने के बाद अब वो घरेलू टूर्नामेंट प्रेसिडेंट्स कप (President's Cup) में स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (State Bank of Pakistan) के लिए खेल रहे हैं जहां उनके साथ एक ऐसी घटना हुई जो कि क्रिकेट के खेल में काफी कम ही देखने को मिलती है।

दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यहां सऊफ शकील लाइव मैच के दौरान ड्रेसिंग रूम में सोते रह गए और देरी से बैटिंग करने मैदान पर आए। ऐसे में विपक्षी टीम 'पाकिस्तान टेलीविजन' के कैप्टन अमाद बट ने बैटर के टाइम आउट होने की अपील कर दी जिसके कारण अंपायर ने भी सऊद शकील को टाइम आउट करार दे दिया। इसी के साथ अब सऊद शकील पाकिस्तान क्रिकेट इतिहास के ऐसे पहले खिलाड़ी बन गए हैं जिसे फर्स्ट क्लास मैच में टाइम आउट दिया गया है।

गौरतलब है कि एक बल्लेबाज़ के आउट होने के बाद जो दूसरा बल्लेबाज़ मैदान पर आता है उसे क्रिकेट के नियमों के अनुसार अगले 3 मिनट के भीतर पहली बॉल का सामना करने के लिए तैयार होना चाहिए। अगर ऐसा नहीं होता तो विपक्षी टीम के खिलाड़ी के टाइम आउट होने की अपील कर सकती है जो कि यहां पर भी देखने को मिला।

मुहम्मद शहजाद ने चटकाई हैट्रिक

जहां एक तरफ प्रेसिडेंट्स कप के फाइनल में सऊद शकील टाइम आउट होकर वापस पवेलियन लौटे। वहीं दूसरी तरफ 21 वर्षीय तेज गेंदबाज़ मुहम्मद शहजाद ने हैट्रिक चटकाते हुए सभी का जीत दिल जीता।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

शहजाद ने 27वें ओवर की तीसरी, चौथी और पाचवीं गेंद पर स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान के तीन बल्लेबाज़ को आउट किया और हैट्रिक हासिल की। उन्होंने 10.2 ओवर में 29 रन देकर 5 विकेट झटके हैं। बात करें अगर इस मुकाबले की तो स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान अपनी पहली इनिंग में सिर्फ 54.2 ओवर ही मैदान पर टिक पाई औऱ 205 रन बनाकर ऑल आउट हुई। वहीं दूसरी तरफ पहले दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान टेलीविजन ने 19 ओवर का सामना करके 3 विकेट खोए और 49 रन बनाए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें