सऊद शकील ने 208 रन बनाकर बनाया महारिकॉर्ड, टेस्ट में ऐसा करने वाले पाकिस्तान के पहले क्रिकेटर बने
पाकिस्तानी बल्लेबाज सऊद शकील (Saud Shakeel) ने श्रीलंका के खिलाफ गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार दोहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए शकील ने 361 गेंदों में 19 चौकों की मदद से 208 रन की नाबाद 208 रन की पारी खेली। इस फॉर्मेट में यह शकील का पहला दोहरा शतक है।
श्रीलंका के खिलाफ उसकी सरजमीं पर टेस्ट में दोहरा शतक जड़ने वाले पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले श्रीलंका में पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ी टेस्ट पारी खेलने का रिकॉर्ड ऑलराउडर मोहम्मद हफीज के नाम था। हफीज ने 2012 में कोलंबो के एसएससी ग्राउंड में खेले गए टेस्ट मैच में 196 रनों की पारी खेली थी।
शकील पाकिस्तान के 23वें बल्लेबाज हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने का कारनामा किया है।
इसके अलावा शकील 11 टेस्ट पारी के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पाकिस्तानी खिलाड़ी बन गए हैं। इस पारी के बाद उनके 788 रन हो गए हैं। इस लिस्ट में शकील ने अब्दुला शफीक का रिकॉर्ड तोड़ा, जिनके नाम 720 रन दर्ज हैं। 654 रन के साथ जावेद मिंयादाद इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं।
गौरतलब है कि श्रीलंका तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 14 रन बना लिए हैं। श्रीलंका अभी पाकिस्तान से 135 रन पीछे है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक निसान मदुसका (8) औऱ कप्तान दिमुथ करुणारत्ने (6) नाबाद रहे।
Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule
पाकिस्तान की टीम तीसरे दिन 5 विकेट के नुकसान पर 221 रनों से आगे खेलने उतरी थी। सऊद शकील के पहले दोहरे शतक के दम पर पाकिस्तान ने पहली पारी में 461 रन बनाकर 149 रनों की विशाल बढ़त हासिल की। पाकिस्तान के अलावा शकील के अलावा आघा सलमान ने 113 गेंदों में 83 रन बनाए।