VIDEO: 'अगर है तुम्हारी औकात...' सूर्यकुमार यादव पर भड़के सौरभ भारद्वाज

Updated: Tue, Sep 16 2025 14:41 IST
Image Source: Google

एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए हाई-वोल्टेज मुकाबले को लेकर अब राजनीतिक विवाद भी छिड़ गया है। आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और बीसीसीआई को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने से पहले शहीदों की भावनाओं का ख्याल रखा जाना चाहिए था।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए भारद्वाज ने चुनौती दी कि बीसीसीआई और सूर्यकुमार यादव अगर सचमुच शहीदों के प्रति समर्पित हैं, तो इस मैच से कमाए गए सभी प्रसारण और विज्ञापन राजस्व को पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए लोगों की विधवाओं को दान करें। 

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए उन्होंने कहा, "सूर्यकुमार यादव अगर तुम्हारी औकात है, तुम्हारी बीसीसीआई की औकात है और तुम्हारी आईसीसी की औकात है तो तुम्हें दूसरी चुनौती भी देते हैं। जितना पैसा तुमने इस प्रसारण अधिकार से कमाया है, विज्ञापनदाताओं से कमाया है और क्रिकेट से कमाया है दे दो हमें शहीदों की विधवाओं को उन 26 औरतों को। हम भी मान जायेंगे तुमने समर्पित किया है।”

वहीं, भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि उनकी टीम इस जीत को पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों और सशस्त्र बलों को समर्पित करती है। सूर्या ने कहा, “हम इस जीत को अपने बहादुर जवानों और उनके परिवारों को समर्पित करते हैं। हम पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं और उनकी मजबूती हमें मैदान पर प्रेरित करती है।”

Also Read: LIVE Cricket Score

अगर उस मैच के नतीजे की बात करें तो भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर सुपर-4 चरण में प्रवेश कर लिया। टीम इंडिया के गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों ने शानदार प्रदर्शन किया। पाकिस्तान को अब टूर्नामेंट में बने रहने के लिए यूएई के खिलाफ जीत दर्ज करनी होगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें