इंडियन क्रिकेट में एक और बवाल, एयपोर्ट पर क्रिकेटर्स की किट में मिली 27 शराब की बोतलें

Updated: Tue, Jan 30 2024 14:28 IST
इंडियन क्रिकेट में एक और बवाल, एयपोर्ट पर क्रिकेटर्स की किट में मिली 27 शराब की बोतलें (Image Source: Google)

भारतीय क्रिकेट में हर रोज़ कुछ ना कुछ नया देखने को मिलता है लेकिन कई बार ऐसी घटनाएं हो जाती हैं जिनके बारे में सोचना भी मुश्किल होता है और सौराष्ट्र की अंडर 23 टीम ने भी कुछ ऐसा ही किया है जिसके चलते भारतीय क्रिकेट कटघरे में आ गया है। सौराष्ट्र क्रिकेट टीम के पांच खिलाड़ी अपने किटबैग में शराब की 27 बोतलें लेकर जा रहे थे लेकिन चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर स्कैनिंग के दौरान उन्हें पकड़ लिया गया।

सिक्योरिटी में तैनात पुलिस बल भी ये देखकर हैरान था। सभी बोतलों को फौरन जब्त कर लिया गया और ताजा जानकारी के मुताबिक, सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन भी एक्शन मोड में आ गया है और इन पांचों खिलाड़ियों पर भी बड़ा एक्शन लिया जा सकता है। ये मामला सामने आने के बाद सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने भी घटना की निंदा की और इसे शर्मनाक बताया है।

सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (एससीए) ने सोमवार को अपनी एथिक्स कमेटी को निर्देश दिया कि वो पिछले हफ्ते चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर अपने पांच खिलाड़ियों के किट बैग में अघोषित शराब की बोतलें और बीयर के डिब्बे पाए जाने की कथित जांच करे। अगर क्रिकेटरों को इसकी आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए पाया जाता है तो उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई होने के पूरे आसार हैं।

एससीए की एक विज्ञप्ति में कहा गया है, सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन की नैतिक/अनुशासनात्मक समिति और शीर्ष परिषद घटना की गहराई से जांच करेगी और उचित अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगी। सौराष्ट्र की टीम कर्नल सीके नायडू अंडर 23 ट्रॉफी का मैच खेलने के लिए चंडीगढ़ पहुंची थी जिसके बाद उन्हें गुजरात जाना था लेकिन टीम के पांच सदस्यों के किट बैग में 27 शराब की बोतलें और बीयर के दो डिब्बे पाए जाने से ना सिर्फ सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन की बदनामी हो रही है बल्कि भारतीय घरेलू क्रिकेट पर भी सवाल उठने शुरू हो गए हैं।

Also Read: Live Score

ये कथित घटना तब हुई जब 24 जनवरी को चार दिवसीय मैच में मेजबान चंडीगढ़ को हराने वाली एससीए टीम ने राजकोट जाने के लिए अपने किट बैग एयरलाइन को सौंप दिए। अगले दिन टीम ने राजकोट के लिए उड़ान भरी। वहीं, इस पूरी घटना पर चंडीगढ़ यूनियन टेरिटरी क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव देविंदर शर्मा ने कहा कि एससीए टीम ने दिल्ली से उड़ान भरी, जबकि उनके किट बैग चंडीगढ़ हवाई अड्डे से आए।

TAGS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें