SAvsIND पहला टेस्ट : बारिश के कारण देरी से शुरू होगा दूसरे दिन का खेल

Updated: Mon, Dec 27 2021 14:45 IST
Image Source: Google

दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच सुपर स्पोर्ट पार्क में सोमवार को पहले टेस्ट के दूसरे दिन की शुरुआत बारिश के कारण देरी से हुई। पहले दिन बारिश की भविष्यवाणी की गई थी, लेकिन उस दौरान खेल में कोई समस्या नहीं हुई थी। दूसरे दिन बारिश होने से मैच शुरू होने में थोड़ा समय लगेगा।

सेंचुरियन में बारिश होने के बाद थम गई है और पिच को कवर के नीचे व उसके आसपास के क्षेत्र को सुखाने के लिए कार्रवाई जारी है।

बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन केएल राहुल का शानदार शतक, एशिया के बाहर उनका पांचवां टेस्ट शतक, साथ ही मयंक अग्रवाल के अर्धशतक ने रविवार को भारत को पहले दिन के खेल में हावी होने में मदद की।

स्टंप्स के समय, भारत ने 90 ओवरों में तीन विकेट खोकर 272 रन बनाए थे, जिसमें राहुल (122 बल्लेबाजी करते हुए) और अजिंक्य रहाणे (40 बल्लेबाजी करते हुए) क्रीज पर थे। दक्षिण अफ्रीका के लुंगी एनगिडी ने 17 ओवर में 45 रन देकर तीन विकेट झटके।

संक्षिप्त स्कोर

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

भारत : 90 ओवर में 272/3 (केएल राहुल नाबाद 122, मयंक अग्रवाल 60; लुंगी एनगिडी 3/45)
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें