स्कॉटलैंड पर धीमी ओवर गति के लिए जुर्माना

Updated: Fri, Feb 27 2015 09:13 IST

नई दिल्ली, 27 फरवरी (CRICKETNMORE) । अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में स्कॉटलैंड पर धीमी ओवर गति के लिए जुर्माना लगाया गया है। स्कॉटलैंड के कप्तान प्रेस्टन मोमसेन पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जबकि बाकी खिलाड़ियों पर 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। आईसीसी मैच रैफरी डेविड बून ने टीम को निर्धारित समय में एक ओवर कम फेंकने का दोषी पाया।


जरूर पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल सकते हैं साउथी


आईसीसी ने विज्ञप्ति में कहा, खिलाड़ियों और खिलाड़ियों के सहायक स्टाफ से जुड़ी आईसीसी की आचार संहिता में ओवर रेट के छोटे अपराधों से जुड़ी धारा 2-5-1 के तहत खिलाड़ियों पर उनकी टीम के निर्धारित समय में प्रत्येक ओवर कम फेंकने पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है जबकि कप्तान पर दोगुना जुर्माना लगता है।

आईसीसी ने कहा, आईसीसी प्रतियोगिता के दौरान कप्तान को तब निलंबित किया जाता है जब वह टूर्नामेंट के दौरान ओवर गति से जुड़े दो छोटे या एक गंभीर अपराध करे। मोमसेन ने अपना अपराध और सजा स्वीकार कर ली है जिससे औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी।

ऐजंसी

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें