गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से स्कॉटलैंड महिला टीम ने आयरलैंड को 11 रनों से हराया, कैटी मैकगिल ने झटके 3 विकेट

Updated: Tue, May 25 2021 21:34 IST
Image Source: Google

कैटी मैकगिल (3/18) के नेतृत्व में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत स्कॉटलैंड की महिला टीम ने यहां सिविल सर्विस क्रिकेट क्लब में खेले गए पहले टी 20 मुकाबले में आयरलैंड को 11 रनों से हराकर चार मैचों की टी 20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।

स्कॉटलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर मात्र 87 रन बनाए। कम स्कोर के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की पूरी टीम 19.3 ओवर में 76 रन पर ढेर हो गई।

आयरलैंड की पारी में लिह पॉल ने 21 गेंदों पर एक चौके की मदद से सर्वाधिक 18 रन बनाए। उनके अलावा शाउना कवाना ने 12 और केलेस्टे राक ने 10 रन बनाए। स्कॉटलैंड की ओर से मैकगिल के अलावा कप्तान कैथरिन ब्राइस और कैथेरिन फ्रासेर ने दो-दो विकेट लिए।

इससे पहले, स्कॉटलैंड की बल्लेबाजी भी पूरी तरह फ्लॉप साबित हुई और उसकी पारी में मैकगिल ने 22 गेंदों पर दो चौकों की मदद से सर्वाधिक 20 रन, साराह ब्राइस ने 14, कैथरिन ने 12 और प्रियानाज चैटर्जी ने 11 रनों का योगदान दिया। इनके अलावा कोई बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच सका।

आयरलैंड की ओर से राक ने तीन विकेट और कप्तान लौरा डेलानी ने दो विकेट लिए जबकि ओरला प्रेंडेरगास्ट, एवा कैनिंग और लारा मार्टिज को एक-एक विकेट मिला।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें