सीन विलियम्स ने 174 रन की तूफानी पारी खेलकर बनाया महारिकॉर्ड,जिम्बाब्वे ने बनाया 408 रन का विशाल स्कोर

Updated: Mon, Jun 26 2023 16:53 IST
Image Source: Google

जिम्बाब्वे के कप्तान सीन विलियम्स (Sean Williams) ने सोमवार (26 जून) को संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स 2023 के मुकाबले में धमाकेदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया। विलियम्स ने 101 गेंदों में 21 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 174 रन की पारी खेली। इसके अलावा जॉयलॉर्ड गम्बी ने 78 रन, सिकंदर रजा ने 48 रन औऱ रयान बर्ल ने 47 रन बनाए। जिसकी बदौलत जिम्बाब्वे ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 408 रन बनाए। जिम्बाब्वे सातवीं टीम बनी है, जिसने वनडे में 400 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। 

विलियम्स ने अपनी शतकीय पारी के दौरान कई खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए, आइए जानते हैं। 

तोड़ा 19 साल पुराना रिकॉर्ड

विलियम्स इंटरनेशनल क्रिकेट में संयुक्त राज्य अमेरिका के खिलाफ सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इस मामले में उन्होंने न्यूजीलैंड के नाथन एस्टल का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2004 चैंपियंस ट्रॉफी में अमेरिका के खिलाफ नाबाद 145 रन बनाए। 

जिम्बाब्वे के लिए तीसरी सबसे बड़ी पारी

विलियम्स वनडे में जिम्बाब्वे के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने के मामले में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। सीके कोवेंट्री औऱ हेमिल्टन मसाकाद्जा ही इस लिस्ट में उनसे आगे हैं। कोवेंट्री ने 2009 में बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 194 रन और मसाकाद्जा ने भी उसी साल केन्या के खिलाफ नाबाद 178 रन बनाए थे। 

Also Read: Live Scorecard

विलियम्स ने अपनी पारी के दौरान 65 गेंदों में शतक पूरा किया, जो जिम्बाब्वे के लिए जड़ा गया दूसरा सबसे वनडे शतक है। बता दें कि इस टूर्नामेंट में विलियम्स का प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने नेपाल के खिलाफ 70 गेंद में नाबाद 102 रन और नीदरलैंड के खिलाफ 58 गेंदों में 91 रन की पारी खेली थी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें