AUS vs IND: टीम इंडिया ने एडिलेड टेस्ट में बनाया बल्लेबाजी का शर्मनाक रिकॉर्ड, 96 साल में पहली बार हुआ ऐसा

Updated: Sat, Dec 19 2020 13:52 IST
second instance in Test cricket where no batsman reached double digit scores in an innings (Image Credit: Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम ने शनिवार को एडिलेड में 96 साल का एक अनचाहा रिकार्ड तोड़ दिया है। एडिलेड ओवल मैदान पर आस्ट्रेलिया के साथ हुए डे-नाइट टेस्ट मैच में भारत की दूसरी पारी में मेहमान टीम का कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े में नहीं पहुंच सका। 

यह वाकया टेस्ट इतिहास में दूसरी और बीते 96 साल में पहली बार हुआ है। 96 साल पहले 14 जून, 1924 को साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच हुए टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीकी टीम पहली पारी में 30 रन ही बना पाई थी और उसका कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका था।

उस मैच के बाद शनिवार को भारत ने यह कारनामा किया। शनिवार को आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने भारत का कोई भी बल्लेबाज दूसरी पारी में दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। टीम के सर्वोच्च स्कोरर मयंक अग्रवाल रहे जिन्होंने नौ रन बनाए।

साउथ अफ्रीका के लिए उस पारी में कप्तान हार्बी टेलर ने सबसे ज्यादा सात रन बनाए थे जबकि चार बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए थे। भारत की तरफ से तीन बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें