PAK vs AUS: सिर्फ ओपनर्स ने ही बना डाले 513 रन,टेस्ट क्रिकेट के 145 साल के इतिहास में दूसरी बार बना ये अनोखा रिकॉर्ड 

Updated: Tue, Mar 08 2022 17:47 IST
Image Source: Twitter

Pakistan vs Australia Test: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच रावलपिंडी में खेला गया तीन मैच की सीरीज का पहला टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ। इस मुकाबले में दोनों ओपनिंग बल्लेबाज ने जमकर रन बटोरे। कुल तीन पारियों का खेल हुआ और तीनों बार पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई। टेस्ट क्रिकेट के 145 साल के इतिहास में ऐसा दूसरी बार हुआ है जब एक टेस्ट मैच में तीन पारियों में पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई है।  

पाकिस्तान के लिए इमाम-उल हक और अब्दुला शफीक ने पहली पारी में 105 रन औऱ दूसरी पारी में नाबाद 252 रन की ओपनिंग साझेदारी की। वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में डेविड वॉर्नर औऱ उस्मान ख्वाजा की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 156 रन जोड़े। 

75 साल बाद ऐसा हुआ है जब एक टेस्ट की तीनों पारियों में पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई है। 1947 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एडिलेड में खेले गए टेस्ट मैच में तीन पारियों में पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई थी। 

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

इसके अलावा 51 साल बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टेस्ट की दोनों पारियों में पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई है। आखिरी बार यह कारनामा 1971 के  इंग्लैंड के ओपनिंग बल्लेबाज ज्योफ्री बॉयकॉट और जॉन एड्रिच ने किया था। एडिलेड में खेले गए टेस्ट मैच की दोनों पारियों में बॉयकॉट और एड्रिच ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें