BREAKING: भारतीय खिलाड़ी ने महान सचिन की काबिलियत पर उठाए सवाल

Updated: Fri, Sep 09 2016 00:33 IST
BREAKING: भारतीय खिलाड़ी ने महान सचिन की काबिलियत पर उठाए सवाल ()

9 सितंबर , नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। सचिन तेंदुलकर महान खिलाड़ी हैं इसमें कोई शक नहीं है। लेकिन रह – रहकर सचिन को लेकर क्रिकेट दिग्गज कई तरह की बाते करते रहते हैं। Photos: धोनी और वाइफ साक्षी की ये रोमेंटिक फोटो ! बिना देखें नहीं रह पाएगें आप

अब हालिया बयान भारत के पूर्व गेंदबाज जवागल श्रीनाथ का आया है। श्रीनाथ ने सचिन के लंबे करियर को लेकर बयान दिया है। श्रीनाथ का कहना है कि सचिन के लंबे करियर के पीछे नई पीढ़ी में आए बदलाव के साथ तकनीक के इस्तमाल को बताया है। OMG: अनुष्का शर्मा के लिए कोहली ने लिया ये बड़ा फैसला, बनाएगें अनुष्का के लिए फिल्म

बेंगलुरु में आयोजित हुए एक प्रोग्राम में श्रीनाथ ने कहा कि तकनीक के आने से खिलाड़ियों को खुद के फिटनेस को सुधारने का बढ़िया मौका मिलता है जिससे खिलाड़ी अपने क्रिकेट करियर को आगे बढ़ा लेते हैं, सचिन तेंदुलकर के साथ भी ऐसा ही हुआ था। जहीर खान के नाम है न्यूजीलैंड के खिलाफ ये गजब रिकॉर्ड, कोहली और धोनी कभी नहीं बना पाएगें

इसके अलावा श्रीनाथ ने ये भी कहा कि आने वाले समय में कोच की काबिलियत का अंदाज उपकरणों से आसानी से लगाया जा सकता है। अब डिजिटल डाटा के सब कुछ आसान सा लगने लगा है। PHOTOS: दिनेश कार्तिक की वाइफ बला की खूबसूरत है, फोटो देखकर होश खो बैठेगें

नए- नए तकनीक से आने से गेंदबाजों को भी फायदा मिला है। अब गेंदबाज अपने पुराने गलतियों से सीखकर अपनी गेंदबादी में बदलाव ला सकते हैं। BREAKING: क्रिकेट फैन्स को निराश करने वाली खबर..कोहली नहीं खेल पाएगें यह टूर्नामेंट

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें