दूसरे वनडे से पहले लिया गया बड़ा फैसला, बाराबती स्टेडियम में होगा हाई- फाई सुरक्षा इंतजाम
कटक, 18 जनवरी | भारत और इंग्लैंड के बीच यहां के बाराबती स्टेडियम में खेले जाने वाले दूसरे एकदिवसीय मैच के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। दोनों देशों के बीच खेली जा रही तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला का दूसरा मैच गुरुवार को खेला जाएगा। पुलिस ने मंगलवार को भुवनेश्वर के बिजू पटनायक हवाईअड्डे से मायफेयर होटल तक मॉक ड्रिल कर सुरक्षा इंतजामात का जायजा लिया। बुधवार को दोनों टीमें भुवनेश्वर पहुंच रही हैं।
जो रूट ने विराट कोहली से मानी हार, कहा उनके जैसा बल्लेबाज कोई नहीं
भुवनेश्वर के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) सत्यब्रत भोई ने कहा है कि खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए पुलिस की 25 टुकड़ियां भुवनेश्वर में तैनात कर दी गई हैं। मैच के दौरान बाराबती स्टेडियम में 63 पुलिस की टुकड़ियां तैनात रहेंगी। VIDEO: दूसरे वनडे से पहले कोहली ने नेट पर की ऐसी बल्लेबाजी की कांप गया इंग्लैंड खेमा..
पुलिस आयुक्त वाई. बी. खुरानिया ने कहा कि इसके अलावा आतंकवाद रोधी टीम और स्ट्राइक फोर्स भी मैच के दौरान स्टेडियम में तैनात रहेंगे। उन्होंने कहा कि दर्शकों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। भारत ने पुणे में खेला गया पहला मैच जीत कर श्रृंखला में 1-0 से बढ़त ले ली है। उसकी कोशिश दूसरा मैच जीत श्रृंखला अपने नाम करने की होगी।