देखिए कैसे अपने दोस्त मयंक अग्रवाल को टेस्ट कैप मिलता देख खुशी से झुम उठे केएल राहुल, गले से लगा लिया

Updated: Wed, Dec 26 2018 16:23 IST
Twitter

26 दिसंबर। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच का पहला दिन पदार्पण करने वाले सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के नाम रहा। चेतेश्वर पुजारा ने भी अपने हाथ दिखाए। स्कोरकार्ड

इन दोनों की अर्धशतकीय पारियों के दम पर भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 89 ओवरों में दो विकेट खोकर 215 रन बनाए। बुधवार को दिन का खेल खत्म होने पर पुजारा 66 रन बनाकर खेल रहे थे। उनके साथ कप्तान विराट कोहली 47 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

 

मयंक अग्रवाल ने आखिरकार डेब्यू कर अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का आगाज कर लिया है। मयंक अग्रवाल को केएल राहुल की जगह टीम में शामिल किया गया है।

गौरतलब है कि मयंक अग्रवाल और केएल राहुल काफी अच्छे दोस्त है। मेलबर्न टेस्ट शुरू होने से पहले जब मयंक अग्रवाल को टेस्ट कैप दिया गया तो केएल राहुल दौड़कर अपने दोस्त को गले लगाते हुए दिखाई दिए। केएल राहुल ने ट्विट कर मयंक अग्रवाल को बधाई दी है। स्कोरकार्ड

दोनों की गले लगते हुए फोटो ने सोशल साइट्स पर काफी सुर्खियां बटोरी है। आपको बता दें कि साल 2014 में मयंक अग्रवाल के दोस्त केएल राहुल ने भी मेलबर्न में ही खेलकर टेस्ट में डेब्यू किया था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें