अवनि लेखरा को पैरालंपिक गोल्ड जीतने पर सहवाग-लक्ष्मण ने दी बधाई
भारतीय क्रिकेट जगत के दिग्गजों ने ने 10 मीटर एयर राइफल शूटर अवनि लेखरा को बधाई दी, जो सोमवार को टोक्यो पैरालंपिक निशानेबाजी इवेंट के फाइनल में 249.6 के विश्व रिकॉर्ड स्कोर के साथ पैरालंपिक गोल्ड जीतने वाली देश की पहली महिला बनीं।
भारत के पहले व्यक्तिगत ओलंपिक खेलों के गोल्ड मेडल विजेता, 10 मीटर एयर राइफल शूटर अभिनव बिंद्रा ने 19 वर्षीय अवनि को बधाई दी, उन्होंने ट्वीट कर कहा, भारत को पहला पैरालंपिक गोल्ड जीताने के लिए अवनि को बधाई। शानदार खेल दिखाते हुए निशानेबाजी में मेडल। मुझे बहुत गर्व है। इतिहास में आपके शॉट को याद रखा जाएगा।
भारत के पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने ट्वीट में कहा, भारत को पैरालंपिक में पहला ऐतिहासिक गोल्ड मेडल दिलाने के लिए अवनि को शुभकामनाएं। भारतीय खेल के लिए शानदार अवसर, योगेश कथुनिया जिन्होनें डिस्कस थ्रो में रजत मेडल जीता है उन्हें भी बधाई, अब भारत के पास पांच मेडल हो गए हैं।
क्रिकेटर से कमेंटेटर बने वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट कर बधाई देते हुए कहा, अवनि ने इतिहास रच दिया है। पैरालंपिक में गोल्ड जीतने वाली भारत की पहली महिला। अवनि को इस शानदार उपलब्धि पर ढ़ेर सारी शुभकामनाएं।