ऑस्ट्रेलिया की खराब हालत को देखकर सहवाग का ऐलान, भातीय टीम को बताया कैसे जीत सकते हैं टेस्ट
एडिलेड, 7 दिसम्बर | ट्रेविस हेड (61) की नाबाद अर्धशतक के बावजूद आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम भारत के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार का खेल समाप्त होने तक अपनी पहली पारी में सात विकेट के नुकसान पर 191 रनों का ही स्कोर खड़ा कर पाई। देखें पूरा स्कोरकार्ड
एडिलेड ओवल मैदान पर जारी मैच में हेड और मिशेल स्टॉर्क (8) नाबाद लौटे हैं। भारतीय टीम की पहली पारी के आधार पर आस्ट्रेलिया अब भी 59 रन पीछे है।
ऐसे में भारतीय टीम टेस्ट मैच के तीसरे दिन जल्द से जल्द ऑस्ट्रेलिया के बचे विकेट चटकाकर अपनी दूसरी पारी शुरू करना चाहेगी।
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के डिफेंस रवैया को देखकर हर भारतीय क्रिकेट पूर्व खिलाड़ी हैरान हैं। एक तरफ जहां सचिन ने कहा कि ऐसी ऑस्ट्रेलियाई टीम उन्होंने कभी नहीं देखी थी तो वहीं भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज सहवाग ने ट्विट कर भारत के गेंदबाजों को शाबशी दी है।
सहवाग ने इसके अलावा अपने ट्विट में ये भी बताया है कि अब भारतीय टीम को कैसे इस टेस्ट मैच को जीतना चाहिए। सहवाग ने लिखा है कि भारत को ऑस्ट्रेलियाई टीम पर इसी तरह से दबाव बनाकर रखना चाहिए और साथ ही दूसरी पारी में बड़े लक्ष्य की ओर देखना चाहिए।