सिडनी, 16 जुलाई (CRICKETNMORE)| ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी ने कहा है कि वह भविष्य में भारतीय टीम का कोच बनने की दिशा में सोच सकते हैं। वेबसाइट क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने गिलेस्पी के हवाले से लिखा है, "मेरी नजर में भारतीय टीम को प्रशिक्षित करना एक शानदार काम है।
मैं इस भूमिका के लिए रवि शास्त्री को बधाई देता हूं। जहां तक मेरी बात है तो मैं आने वाले समय में भारतीय टीम का कोच बनने की दिशा में सोच सकता हूं।"
गिलेस्पी ने माना कि वह भारतीय टीम के कोच पद के लिए आवेदन करने को लेकर ऊहापोह की स्थिति में थे। उन्होंने कहा कि मैंने टीम इंडिया के कोच पद के लिए अप्लाई करने के लिए सोचा ता लेकिन परिवार के इस बारे में चर्चा करने के बाद उन्होंने इस फैसले को टाल दिया था।
ऑस्ट्रेलिया के लिए 259 टेस्ट विकेट लेने वाले गिलेस्पी को अभी हाल ही में पापुआ न्यू गिनी का कोच कोच चुना गया है। गिलेस्पी ने वन डे मैचों में भी 142 विकेट लिए हैं।