PAK vs NZ: शादाब खान ने की जसप्रीत बुमराह के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी, 1 साल में लिए सबसे विकेट

Updated: Mon, Nov 05 2018 13:11 IST
Twitter

5 नवंबर,(CRICKETNMORE)। न्यूजीलैंड के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच में शानदार प्रदर्शन से पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाज शादाब खान ने एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। शादाब ने अपनी फिरकी का कमाल दिखाते हुए 4 ओवरों में 30 रन देकर 3 विकेट हासिल किए थे। 

इसके साथ ही शादाब एक साल में सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। शादाब ने साल 2018 में 19 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 17.42 की एवरेज औऱ 6.62 की इकॉनमी से 28 विकेट हासिल किए हैं। इस मामले में उन्होंने भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के रिकॉर्ड की बराबरी की है। 

बुमराह ने साल 2016 मे भारत के लिए 21 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 28 विकेट हासिल किए थे। ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS

हालांकि कीवी टीम के खिलाफ पहले दो टी-20 मैचों में शादाब कुछ खास नहीं कर पाए थे। पहले टी-20 में उन्हें सिर्फ एक विकेट हासिल किया था और दूसरे मुकाबले में वह विकेटों का खाता भी नहीं खोल पाए थे।  
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें