शेफाली वर्मा ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, टेस्ट क्रिकेट में ऐसा करने वाली दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर बनीं
भारत की युवा बल्लेबाज शेफाली वर्मा (Shafali Verma) ने इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच में एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। शेफाली एक टेस्ट मैच में तीन छक्के जड़ने वाली दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं।
डेब्यू टेस्ट खेल रही 17 साल की शेफाली ने दूसरी पारी में 83 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौकों और 1 छक्के की मदद से 63 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इससे पहले इससे पहले पहली पारी में उन्होंने 152 गेंदों में 13 चौकों और 2 छक्कों की मदद से रिकॉर्ड 96 रन बनाए थे।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के एलिसा हिली ने 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ सिडनी में खेले गए मुकाबले में 2 छक्के जड़े थे। वहीं इस मुकाबले में भारत के किलाफ इंग्लैंड की ओपनिंग बल्लेबाज लॉरेन विनफील्ड-हिल ने अपनी 35 रन की पारी में 2 छक्के जड़े हैं।
बता दें कि शेफाली भारत की पहली महिला क्रिकेटर हैं, जिन्होंने टेस्ट मैच की दोनों पारियों में अर्धशतक जड़े हैं।
बतौर महिला क्रिकेटर डेब्यू टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भी शेफाली तीसरे नंबर पर पहुंच गई हैं। उन्होंने इस मैच में कुल 159 रन बनाए। इस में उनसे आगे ऑस्ट्रेलिया की मिशेल गोस्ज़्को (204) औऱ इंग्लैंड की लेस्ली कुक (169) हैं, जिन्होंने अपने टेस्ट डेब्यू पर धमाल मचा दिया था।