Shafali Verma ने रच डाला इतिहास, 21 साल की उम्र में ही महारिकॉर्ड की बराबरी कर बनी नंबर 1
Shafali Verma T20I Record: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मंगलवार (30 दिसंबर) को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए पांचवें और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच में श्रीलंका को 15 रन से हराकर सीरीज 5-0 से क्लीन स्वीप कर दी।
प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया भारत की ओपनिंग बैटर शेफाली वर्मा को जिन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए। शेफाली ने 5 मैच में 80.33 की औसत और 181.120 की स्ट्राईक रेट से 241 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक निकले।
इस शानदार प्रदर्शन के लिए शेफाली को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। यह तीसरी बार है जब 21 साल की शेफाली को यह खिताब मिला है।
बतौर भारतीय टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीतने के मामले में शेफाली संयुक्त रूप से पहले नंबर पर आ गई हैं। उनके अलावा पूर्व कप्तान मिताली राज, हरमनप्रीत कौर औऱ दीप्ति शर्मा भी 3-3 बार यह कमाल कर चुकी है।
हालांकि शेफाली आखिरी मैच में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रही और 6 गेंद में सिर्फ 5 रन ही बना पाई।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए। जिसमें कप्तान हरमनप्रीत ने 43 गेंदों में 68 रन की पारी खेली। निचले क्रम में अरुंधति रेडडी ने नाबाद 27 रन और अमनजोत कौर ने 21 रन बनाए।
इसके जवाब में श्रीलंका की टीम 7 विकेट गवाकर 160 रन ही बना पाई। हसिनी परेरा ने 42 गेंदों 65 रन और इमेशा दुलानी ने 39 गेंदों में 50 रन की शानदार पारी खेली। लेकिन इन दोनों के अलावा कोई अपनी छाप नहीं छोड़ पाया।
भारत के लिए गेंदबाजी में दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, वैश्नवी र्मा, श्री चरणी, कौर औऱ रेड्डी ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला।