W,W,W,W: लेडी सहवाग ने गेंद से बरपाया कहर, 20वें ओवर में चटका दिए 4 विकेट; देखें VIDEO

Updated: Wed, Jul 12 2023 11:14 IST
Image Source: Google

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की युवा बल्लेबाज़ शेफाली वर्मा अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी के लिए जानी जाती है। 19 वर्षीय शेफाली को लेडी वीरेंद्र सहवाग कहा जाता है क्योंकि वह सहवाग की ही तरह मैच की पहली गेंद पर चौका या छक्का लगाने से बिल्कुल भी नहीं कतराती। हालांकि इस बार शेफाली ने बैट से नहीं बल्कि गेंद से कहर बरपाया है।

दरअसल, भारत और बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है जिसके दूसरे मुकाबले में मंगलवार (11 जुलाई) को शेफाली ने बांग्लादेश के खिलाफ 20वें ओवर में महज 10 रन बचाकर अपनी टीम को जीत दिलवाई। शेफाली के ओवर में विपक्षी टीम सिर्फ 1 रन बना सकी और अपने चार विकेट गंवा बैठी।

इस मुकाबले में शेफाली ने 3 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट चटकाए। भारतीय टीम के लिए आखिरी ओवर करनी आई शेफाली के ओवर की पहली गेंद पर रबेया खान रन आउट होकर अपना विकेट गंवा बैठी। इसके बाद शेफाली ने नाहिदा अख्तर को हरलीन देओल के हाथों कैच आउट करवाकर पवेलियन भेजा। इसके बाद ओवर की तीसरी गेंद पर फाहिमा खातूर कोई भी रन नहीं बना सकी और अगली गेंद पर शेफाली को ही कैच देकर अपना विकेट गंवा बैठी। ओवर की पांचवीं गेंद डॉट रही और आखिरी गेंद पर मारूफा अख्तर यास्तिका भाटिका के द्वारा स्टंप होकर आउट हुई।

Also Read: Live Scorecard

शेफाली वर्मा के इस करिश्माई ओवर के दम पर भारतीय टीम ने एक लो स्कोरिंग मैच 8 विकेट से जीत लिया। बता दें कि भारतीय टीम ने शेरे बांग्ला स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद ब्लू आर्मी 20 ओवर में महज 95 रन ही स्कोरबोर्ड पर टांग सकी। बांग्लादेश के पास एक आसान जीत प्राप्त करने का मौका था। लेकिन शेफाली वर्मा (3 ओवर 15 रन 3 विकेट), दीप्ति शर्मा (4 ओवर 12 रन 3 विकेट), मिन्नु मनी (4 ओवर 9 रन 2 विकेट), और बेरेड्डी अनुषा (4 ओवर 20 रन 1 विकेट) की शानदार गेंदबाज़ी के दम पर भारत ने जीत प्राप्त की। बांग्लादेश 96 रन के टारगेट का पीछा करते हुए 20 ओवर में 87 रन बनाकर ऑलआउट हुई।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें