17 साल की शेफाली वर्मा ने मचाया धमाल, फिर बनी दुनियी की नंबर 1 टी-20 बल्लेबाज

Updated: Tue, Mar 23 2021 15:57 IST
Shafali Verma, Image Source: Twitter

भारतीय महिला क्रिकेट की सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (Shafali Verma) आईसीसी की ताजा महिला टी-20 रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में फिर से टॉप पर पहुंच गई हैं। उन्होंने हाल में साउथ अफ्रीका के साथ खेले गए तीन मैचों की टी20 सीरीज में 23 और 47 रन की पारी खेली थी। शेफाली आस्ट्रेलिया की बेथ मूनी को नंबर वन स्थान से हटाकर टॉप पर पहुंची है।

17 साल की शेफाली पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में हुए महिला टी-20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने के बाद पहली बार टी20 रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज बनीं थीं।

गेंदबाजी में स्पिनर दीप्ति शर्मा चार स्थान ऊपर उठकर 40वें नंबर पर पहुंच गई है जबकि रिचा घोष 59 स्थानों की लंबी छलांग लगाकर 85वें नंबर पर पहुंच गई हैं।

ऑलराउंडर हरलीन देओल 262 स्थानों की लंबी छलांग लगाकर बल्लेबाजों की लिस्ट में 99वें नंबर पर जबकि गेंदबाजों की लिस्ट में 146वें नंबर पहुंच गई हैं।
लेफ्ट आर्म स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड 34वें से 25वें नंबर पर पहुंच गई हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें