VIDEO: कप्तान से बिना पूछे शाहीन अफरीदी ने लिया DRS, फैसला पलटा और झटक लिया विकेट
बिग बैश लीग 2025-26 में ब्रिसबेन हीट के लिए खेल रहे शाहीन शाह अफरीदी एक बार फिर चर्चा में आ गए, लेकिन इस बार वजह उनकी गेंदबाज़ी से ज्यादा उनका फैसला रहा। सोमवार (22 दिसंबर) को सिडनी थंडर के खिलाफ खेले गए मुकाबले में पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ ने ऐसा DRS कॉल लिया, जिसने मैदान पर मौजूद सभी को चौंका दिया।
दरअसल, यह घटना सिडनी थंडर की पारी के 19वें ओवर में हुई। शाहीन अफरीदी ने ऑस्ट्रेलिया के विकेट कीपर बल्लेबाज मैथ्यू गिल्क्स को ओवर की आखिरी गेंद एक खतरनाक यॉर्कर फेंकी, जिस पर ज़ोरदार अपील हुई, लेकिन ऑन-फील्ड अंपायर क्लेयर पोलोसैक ने आउट नहीं दिया। इसके बाद बिना टीम के कप्तान ज़ेवियर बार्टलेट से सलाह किए, शाहीन ने तुरंत DRS का इशारा कर दिया।
रीप्ले में साफ दिखा कि गेंद पैड से टकराने के बाद स्टंप्स की लाइन में जा रही थी। तीसरे अंपायर ने फैसला पलटते हुए गिल्क्स को आउट करार दिया। इस तरह शाहीन अफरीदी का कप्तान के बिना पूछे अकेले लिया गया DRS बिल्कुल सही साबित हुआ और मैथ्यू गिल्क्स 48 गेंदों पर 76 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
VIDEO:
इस मुकाबले में शाहीन अफरीदी ने अपने चार ओवर में 35 रन देकर 1 विकेट लिया। हालांकि यह प्रदर्शन उनके मानकों के हिसाब से अभी भी औसत रहा, लेकिन पिछले दो मैचों की तुलना में उन्होंने काफी सुधार दिखाया। इससे पहले वह 12 से ज्यादा की इकॉनमी से रन लुटा चुके थे।
मैच की बात करें तो सिडनी थंडर ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 193 रन बनाए। जवाब में ब्रिसबेन हीट की टीम 20 ओवर में 159 रन ही बना सकी और 34 रन से मुकाबला हार गई। सिडनी के लिए शादाब खान ने 4 विकेट लिए, जबकि डेनियल सैम्स ने 2 सफलताएं हासिल कीं।
Also Read: LIVE Cricket Score
इस हार के साथ ब्रिसबेन हीट को टूर्नामेंट में तीसरे मैच में दूसरी हार झेलनी पड़ी और टीम अंक तालिका में सातवें स्थान पर खिसक गई। वहीं ब्रिसबेन हीट ने लगातार दो मैच हारने के बाद तीसरे मैच में अपनी पहली जीत हासिल की और अंकतालिका में 2 अंकों के साथ फिल्हाल 6वें पायदान पर है।