21 साल के शाहीन अफरीदी ने तोड़ा वकार यूनिस का रिकॉर्ड, सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले दूसरे पाकिस्तानी गेंदबाज बने

Updated: Wed, Apr 07 2021 21:55 IST
Cricket Image for 21 साल के शाहीन अफरीदी ने तोड़ा वकार यूनिस का रिकॉर्ड, सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले (Image Source: Google)

शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) पाकिस्तान के लिए वनडे में सबसे तेज 50 विकेट लेने के मामले में दूसरे स्थान पर पर पहुंच गए हैं। 21 साल के अफरीदी ने केशव महाराज को आउट कर यह रिकॉर्ड बनाया।  अफरीदी ने 25वें वनडे में यह मुकाम हासिल किया है। इस मामले में उन्होंने पूर्व गेंदबाज वकार यूनिस (Waqar Younis) का रिकॉर्ड तोड़ा। वकार ने 27 वनडे मैच में अपने 50 विकेट पूरे किए थे।

पाकिस्तान के लिए वनडे में सबसे तेज 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड हसन अली के नाम है। हसन ने सिर्फ 24 मैचों में यह मुकाम हासिल किया था।  

अफरीदी ने 9.3 ओवर में 58 रन देकर 3 विकेट अपने खाते में डाले। 

गौरतलब है कि पाकिस्तान ने तीसरे औऱ आखिरी वनडे में साउथ अफ्रीका को 28 रनों से हराकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए फखर जमान (101) के शतक, कप्तान बाबर आजम (94) और इमाम उल हक (57) के शानदार अर्धशतकों के दम पर निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 320 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका 49.3 ओवरों में 292 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। मेजबान टीम के लिए जानेमन मलान ने सबसे ज्यादा 70 रन बनाए। इसके अलावा काइल वेरिन ने 62 औऱ एंडिले फेहलुकवायो ने 54 रनों की पारी खेली।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें