शाहीन अफरीदी ने तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, मिचेल स्टार्क और शेन बॉन्ड जैसों को पछाड़ा

Updated: Tue, Oct 31 2023 15:32 IST
Image Source: Google

विश्व कप 2023 का 31वां मुकाबला पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच कोलकाता के इडेन गार्डन्स में खेला जा रहा है जहां बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया लेकिन पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने उनके इस फैसले को गलत साबित करते हुए पहले तीन ओवरों में ही दो विकेट चटका दिए।

अफरीदी ने पहले ही ओवर में युवा ओपनिंग बल्लेबाज तंजीद हसन (0) को पवेलियन का रास्ता दिखाया और अपने अगले ओवर में उन्होंने नजमुल हुसैन शान्तो को आउट करके पाकिस्तान को दूसरी सफलता दिलाई। शाहीन ने इस मैच में पहला विकेट लेते ही एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। शाहीन वनडे फॉर्मैट में सबसे कम मैचों में 100 विकेट लेने वाले तेज़ गेंदबाज बन गए हैं। 

23 वर्षीय शाहीन ने 51 मैचों में ये कारनामा किया और मिचेल स्टार्क (52) और शेन बॉन्ड (54) जैसे महान गेंदबाजों को पीछे छोड़कर ये रिकॉर्ड अपने नाम किया। सबसे कम मैचों में 100 विकेट लेने वाले तेज़ गेंदबाजों की लिस्ट में संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर मुस्तफिजुर रहमान हैं जिन्होंने 54 मैचों में ही 100 विकेट चटकाए हैं। उनके बाद ब्रेट ली का नाम है जिन्होंने 100 विकेट लेने के लिए 55 वनडे मैचों का समय लिया।

इतना ही नहीं. शाहीन सबसे तेजी से 100 विकेट तक पहुंचने वाले पाकिस्तानी गेंदबाज भी हैं। उनसे पहले ये रिकॉर्ड सकलैन मुश्ताक के नाम पर दर्ज था जिन्होंने 53 मैचों में 100 विकेट लिए थे।

अगर इस मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है।

पाकिस्तान - अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, आगा सलमान, शाहीन अफरीदी, उसामा मीर, मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ

Also Read: Live Score

बांग्लादेश : तंजिद हसन, लिटन दास, नाजमुल हुसैन शांतो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह रियाद, मेहदी हसन मिराज, तौहीद हिरदॉय, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजूर रहमान, शोरफुल इस्लाम

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें