VIDEO: सुसाइड ब्लास्ट को भूली श्रीलंका-जिम्बाब्वे की टीम, शाहीन अफरीदी ने होस्ट किया इस्लामाबाद में डिनर

Updated: Sun, Nov 16 2025 11:24 IST
Image Source: Google

पाकिस्तान में कुछ दिन पहले हुए सुसाइड ब्लास्ट के बाद ट्राई सीरीज को लेकर अनिश्चितता बनी हुई थी लेकिन पाकिस्तान के वनडे कप्तान शाहीन अफरीदी ने शनिवार की शाम इस्लामाबाद में एक खास डिनर आयोजित करके श्रीलंका और ज़िम्बाब्वे की क्रिकेट टीमों का स्वागत किया और एक तरह से इस ब्लास्ट को भुलाने का काम किया।तीन मैचों की वनडे सीरीज़ की शुरुआत से पहले ये आयोजन पाकिस्तानी मेहमाननवाज़ी और खिलाड़ियों के बीच सौहार्द का प्रतीक बन गया।

ज़िम्बाब्वे की टीम अगले सप्ताह होने वाले त्रिकोणीय टूर्नामेंट में शामिल होगी, इसलिए ये डिनर तीनों देशों के खिलाड़ियों को एक साथ जोड़ने का अवसर बन गया। ये आयोजन ऐसे समय हुआ जब कुछ दिन पहले इस्लामाबाद में हुए धमाकों के कारण श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने सुरक्षा को लेकर चिंता जताई थी और टीम का एक धड़ा स्वदेश लौटने के मूड में दिख रहा था। इसी कारण ये डिनर खिलाड़ियों के मन में विश्वास बहाल करने का प्रयास भी माना जा रहा है।

रिपोर्टों के अनुसार, दोनों विदेशी टीमों के सम्मान में ये कार्यक्रम इस्लामाबाद के एक प्रतिष्ठित रूफटॉप रेस्टोरेंट में सम्पन्न हुआ, जहां मेनू में विभिन्न पाकिस्तानी व्यंजनों की सुगंध और स्वाद ने सभी का दिल जीत लिया। डिनर में पाकिस्तान की वनडे और टी-20 स्क्वॉड के खिलाड़ी भी मौजूद रहे। ज़िम्बाब्वे के कप्तान और पाकिस्तान में जन्मे क्रिकेटर सिकंदर रज़ा ने एक वीडियो संदेश में शाहीन अफरीदी और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसी मेहमाननवाज़ी अंतरराष्ट्रीय टीमों के बीच भरोसे को और मजबूत बनाती है।

Also Read: LIVE Cricket Score

पीसीबी और सुरक्षा एजेंसियों ने पिछले सप्ताह हुए धमाकों के बाद खिलाड़ियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखते हुए अतिरिक्त इंतज़ाम किए हैं। माना जा रहा है कि डिनर में श्रीलंकाई खिलाड़ियों की सहज मौजूदगी इस बात का संकेत है कि उनकी सुरक्षा संबंधी चिंताएं काफी हद तक कम हुई हैं। श्रीलंका की टीम इन दिनों रावलपिंडी में रुकी हुई है, जहां वो पाकिस्तान और ज़िम्बाब्वे के साथ वनडे मैचों और आगामी त्रिकोणीय सीरीज़ में हिस्सा लेंगे। सरकार ने उनके सुरक्षा प्रबंध सेना के हवाले किए हैं ताकि खिलाड़ियों को अत्यधिक सुरक्षित माहौल मिल सके।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें