Virat Kohli vs Babar Azam: शाहिद अफरीदी बोले विराट से बेहतर नहीं हैं बाबर, इमाम ने भी गिना दी अपने कप्तान की कमियां

Updated: Wed, Mar 01 2023 13:54 IST
Image Source: Google

Virat Kohli vs Babar Azam: विराट कोहली या बाबर आजम, कौन है बेहतर? अक्सर ही यह सवाल भारत और पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस के बीच एक जंग का रूप ले लेता है। हालांकि अब खुद पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने यह माना है कि भले ही बाबर पाकिस्तान की पहचान बन चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद वह विराट कोहली के लेवल पर नहीं है। इतना ही नहीं, बाबर के साथी खिलाड़ी इमाम उल हक ने भी अपने कप्तान की कई कमियों को गिनाया है।

विराट के बराबर नहीं है बाबर: समा टीवी से बातचीत करते हुए अफरीदी ने बाबर, विराट कोहली से बेहतर क्यों नहीं है, इस पर अपने विचार रखे थे। शाहिद अफरीदी ने कहा, 'भले ही बाबर वर्ल्ड में नंबर 1 है। वो पाकिस्तान की पहचान हैं, लेकिन जो चीज उसे विराट कोहली और एबी डी विलियर्स वाली रैंक पर पहुंचने से रोकती है, वह है फिनिशिंग। बाबर ने अब तक खुद को एक मैच विनर के तौर पर साबित नहीं किया है। मैं चाहता हूं कि वो टीम के लिए मैच विनिश करे, वो मैच खत्म करें। यही उसकी क्लास में रुकावट बनी हुई है।'

इमाम ने भी गिनाई कमियां: पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज़ इमाम उल हक भी चर्चा का हिस्सा थे और इस दौरान उन्होंने भी इस मुद्दे पर अपना बात रखी। उन्होंने पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम की कमियां गिनाई। वह बोले, 'मैं बाबर आजम को जानता हूं। यह बात हमारी डिस्कशन में भी होती है। बाबर इस पर सहमती भी रखता है। बाबर कहता है कि मुझे लगता है मेरे क्रिकेट में ओर ज्यादा कमांड आनी चाहिए ताकि मैं मैच फिनिश करके आऊं।'

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

उन्होंने कहा, 'बाबर चाहता है कि वह गेम डोमिनेट करें। मुझे लगता है कि उसे स्ट्राइक रेट पर काम करना चाहिए। 50 रन करने बाद वह ऐसे खेले कि गेंदबाज़ उससे डरे। वो सेट भी हो जाता है उसके बाद भी एक थ्रेट नहीं लगता। अगर उसमें यह गुण जा जाएंगे तो इसका फायदा उसे और पाकिस्तान दोनों को होगा।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें